मुहर्रम जुलूस की तैयारी के दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत, तीन घायल

18 hours ago 2

झारखंड के गिरिडीह जिले में रविवार को मुहर्रम जुलूस की तैयारी उस वक्त मातम में बदल गई जब ताजिया उठाने के दौरान वह हाई टेंशन तार से टकरा गया. इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना गिरिडीह जिले के घोड़थंभा थाना क्षेत्र के चाकोसिंघा इलाके में सुबह करीब 11:30 बजे की है. जिला उपायुक्त रामनिवास यादव ने बताया कि घटना उस वक्त घटी जब कुछ स्थानीय लोग ताजिया स्थापित कर रहे थे. इसी दौरान ताजिया का ऊपरी हिस्सा सड़क से गुजर रही हाई वोल्टेज बिजली की तार से छू गया, जिससे करंट फैल गया.

करंट लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य झुलस गए. घायलों को तुरंत गिरिडीह के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

जिला प्रशासन ने शोकाकुल परिवार को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया है. उपायुक्त ने स्थानीय प्रशासन से सुरक्षा इंतजाम कड़े करने और बिजली विभाग को ऐसे संवेदनशील इलाकों में तारों की ऊंचाई बढ़ाने के निर्देश दिए हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों.

स्थानीय लोगों ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और प्रशासन से दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि मुहर्रम के मौके पर विभिन्न जगहों पर ताजिया जुलूस निकाले जाते हैं, जिनमें बड़ी संख्या में लोग भाग लेते हैं.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article