मेरठ में मुठभेड़ के बाद कादिर बेग हत्याकांड का आरोपी शोएब गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

6 hours ago 2

उत्तर प्रदेश के मेरठ में ठेकेदार कादिर बेग पर हुए जानलेवा हमले के आरोपी शातिर अपराधी शोएब को रविवार सुबह पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. सरधना पुलिस की टीम गश्त के दौरान चुर गांव के पास पहुंची थी, तभी शोएब ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें आरोपी के बाएं पैर में गोली लग गई.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एसपी (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि घायल आरोपी को इलाज के लिए सीएचसी सरधना भेजा गया है. शोएब सरधना थाना क्षेत्र का निवासी है और उसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट सहित गंभीर धाराएं शामिल हैं.

शनिवार रात ठेकेदार कादिर बेग पर जानलेवा हमला किया गया था. घटना के बाद पीड़ित की शिकायत पर सरधना थाने में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस की जांच में शोएब का नाम सामने आया, जो घटना के बाद से फरार चल रहा था.

रविवार सुबह सरधना-मुलहैड़ा मार्ग पर गश्त कर रही पुलिस टीम को शोएब के गांव चुर में उसकी मौजूदगी की सूचना मिली. टीम ने इलाके की घेराबंदी की, तभी शोएब ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें वह घायल हो गया.

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्तौल और कारतूस भी बरामद किए हैं. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है कि कादिर बेग पर हमले के पीछे उसकी मंशा क्या थी और इसमें और कौन-कौन शामिल था. पुलिस का कहना है कि शोएब एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और उसके खिलाफ पहले से हत्या के प्रयास, धमकी, मारपीट और हथियार रखने जैसे कई मामले दर्ज हैं.
 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article