मैनचेस्टर टेस्ट में दिखा '6 दिसंबर' का खास संयोग, करुण नायर और अंशुल कम्बोज से है कनेक्शन

8 hours ago 1

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में चल रहे चौथे टेस्ट में भारत के बल्लेबाज़ करुण नायर को आखिरकार प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया. पहले तीन टेस्ट मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद यह फैसला लिया गया. वहीं दूसरी ओर, 24 वर्षीय अंशुल कम्बोज के लिए यह मैच यादगार बन गया, क्योंकि उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में डेब्यू करने का मौका मिला.

दिलचस्प बात यह रही कि भले ही करुण नायर और अंशुल कम्बोज की किस्मत इस मैच में बिल्कुल अलग रही, लेकिन एक चीज ने दोनों को जोड़ दिया. दोनों का जन्मदिन एक ही तारीख यानी 6 दिसंबर को होता है. केवल यही नहीं, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह, जो इस मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं, उनका जन्म भी 6 दिसंबर को ही हुआ था. यानी चौथे टेस्ट में "6 दिसंबर क्लब" के चार सदस्य थे, जिनमें से केवल नायर को बाहर बैठना पड़ा.

इतिहास में नजर डालें तो भारत के दो और खिलाड़ी श्रेयस अय्यर और आरपी सिंह भी 6 दिसंबर को जन्मे हैं और देश के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं.

दुनियाभर में इस तारीख को जन्मे कुछ और बड़े नामों में शामिल हैं. इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ और न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स का भी बर्थडे यही है.

करुण नायर का प्रदर्शन

नायर ने इस टेस्ट सीरीज़ के पहले तीन मैचों में कुल 131 रन बनाए, औसत रहा 21.83, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 40 रन था. तीसरे स्थान पर बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 31, 26 और 40 के स्कोर दर्ज किए, लेकिन कोई भी पारी बड़ी में तब्दील नहीं कर सके. नतीजतन, चौथे टेस्ट में साई सुदर्शन को उनकी जगह मौका दिया गया.

मैनचेस्टर के ल‍िए भारत की प्लेइंग 11:  यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कम्बोज

मैनचेस्टर के ल‍िए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर.

भारत का मैनचेस्टर में टेस्ट रिकॉर्ड कैसा है? 
भारत ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर अपना पहला टेस्ट मैच साल 1936 में खेला. बीते 89 सालों में इस मैदान पर टीम इंड‍िया ने कुल 9 टेस्ट खेले हैं. इन मैचों में टीम इंड‍िया को कभी भी जीत नहीं मिली है. 4 बार टीम को हार का सामना करना पड़ा, जबकि 5 मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए.

---- समाप्त ----

Read Entire Article