राजस्थान के भरतपुर में एक बड़ा हादसा हो गया. जहां मिट्टी खोदने गए ग्रामीणों के ऊपर मिट्टी की ढाय गिर पड़ी. जिससे 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि 11 अन्य घायल हो गए. घायलों को एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. यह घटना गेहंदोली मोड़ थाना इलाके के गांव जंगी का नगला की बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार गांव में चम्बल पेयजल परियोजना की खुदाई का काम चल रहा है. जिसके चलते सुबह होते ही आस पास के ग्रामीण मिट्टी लेने के लिए पहुंच आते हैं. रविवार को ग्रामीण जब गहरी खाई में मिट्टी खोद रहे थे, तभी मिट्टी की ढाय उनके ऊपर जा गिरी. जिससे 15 लोग दब गए.
यह भी पढ़ें: फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से दो महिला मजदूरों की मौत, दो घायल
सूचना लगते ही पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है और मिट्टी में दबे लोगों को बाहर निकाला. लेकिन तब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी थी. फिलहाल घायल अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उच्चैन के सीओ अनिल डोरिया ने बताया कि जंगी का नगला और दौलतगढ़ गांव उत्तर प्रदेश की सीमा से लगा हुआ है.
गांव में चम्बल पेयजल परियोजना की खुदाई का काम चल रहा है. सुबह के समय ग्रामीण मिट्टी खोदने के लिए आये थे. तभी यह हादसा हो गया और मिट्टी में 15 लोग दब गए. जब तक दबे हुए लोगों का रेस्क्यू किया गया, तब 4 लोगों की मौत हो गई. फिलहाल घायलों का इलाज एक अस्पताल में चल रहा है.