ज्यादातर लोगों के साथ ऐसा देखने को मिलता है कि उन्हें देर रात आपका पेट गुरुड़-गुरुड़ आवाज करने लगता है, जिसका मतलब आपको भूख लगने लगती है. ऐसे में लोग बिना कुछ सोचे-समझे घर में रखा कोई भी स्नैक्स खा लेते हैं. ये आपकी भूख को मिटा सकता है, लेकिन आपकी हेल्थ के लिए नुकसानदायक हो सकता है. ये आपकी ब्लड शुगर लेवल को भी बढ़ा देते हैं. बहुत ज्यादा या गलत चीजें खाना आपका ब्लड शुगर बढ़ सकता है, जो आपकी नींद और आपकी हेल्थ के साथ खिलवाड़ कर सकता है.
इस समस्या से निजात पाने के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन ये है कि आप रात में सोने से पहले कुछ हल्का, सैटिस्फाइंग खा लें, जो आपके ब्लड शुगर के लिए भी अच्छा हो. ऐसे बहुत सारे स्वादिष्ट, कम ग्लाइसेमिक वाले स्नैक्स हैं, जो आपके सिस्टम में गड़बड़ी पैदा किए बिना आपकी भूख को शांत कर सकते हैं. चलिए जानते हैं उनके बारे में.
1. चिया पुडिंग: चिया सीड्स को बिना चीनी वाले दूध और थोड़ी सी दालचीनी या वेनिला के साथ मिलाएं. इसे रात भर फ्रिज में रखें. ये फाइबर और गुड फैट्स से भरपूर होते हैं जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करती है और सोते समय आपका बेट भरा हुआ रखती है.
2. पनीर क्यूब्स: सोने से पहले पनीर के कुछ क्यूब्स खाना भी आपके लिए अच्छा ऑप्शन होते हैं. इसमें प्रोटीन ज्यादा मात्रा में होता है और कार्ब्स कम होते हैं, इसलिए यह आपका पेट भरा रखते हैं और शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करते हैं.
3. बादाम: थोड़े से बादाम रात को सोते समय खाना हेल्थ के लिए अच्छा हो सकता है. बादाम में हेल्दी फैट्स, फाइबर और मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में होते हैं, जो आपकी नींद को बेहतर बनाते हैं और शुगर लेवल को कंट्रोल करते हैं.
4. प्लेन ग्रीक योगर्ट: ये हाई प्रोटीन वाला नाश्ता है, जो आपके पेट को भरा रखता है और आपके शुगर लेवल को जल्दी नहीं बढ़ाता है.
5. उबला हुआ अंडा: उबला हुआ अंडा एक सिंपल और हेल्दी ऑप्शन है. इसमें प्रोटीन और ट्रिप्टोफैन होता है, जो मेलाटोनिन (नींद का हार्मोन) बनाकर आपके शरीर को बेहतर नींद दिलाने में मदद करता है.
6. मूंग दाल का सूप: गर्म मूंग दाल का सूप बहुत हल्का और पचाने में आसान होता है. यह स्लो एनर्जी देता है और आपके शुगर लेवल को बैलेंस रखता है.
---- समाप्त ----