रोज नए रिकॉर्ड बना रही चांदी, आज 3 हजार रु से ज्यादा का उछाल, जानें गोल्ड-सिल्वर रेट

4 hours ago 1

Gold Rate Today: 916 शुद्धता वाले 22 कैरेट सोने की बात करें तो ये आज 89857 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा है, जो शुक्रवार शाम को 89320 रुपये का था. आइये जानते हैं, चांदी का भाव.

X

सोने-चांदी की कीमत में आज उछाल देखा गया है.

सोने-चांदी की कीमत में आज उछाल देखा गया है.

भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी 14 जुलाई को सोने-चांदी की कीमत में बढ़त देखने को मिली है. लेकिन चांदी दिन-ब-दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. आलम ये है कि चांदी अब तक की सबसे ज्यादा कीमत पर पहुंच गई है. ये कीमत 1 लाख 13 हजार के भी पार चली गई है. वहीं, सोने की कीमत में भी इजाफा हुआ है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आज 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 98097 रुपये है. यानी भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोना और चांदी दोनों की कीमत में ही बढ़त देखने को मिली है.

सोना-चांदी आज कितने रुपये हुआ महंगा?

  शुद्धता  शुक्रवार शाम के रेट सोमवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     97511 98097 586 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      97121 97705 584 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      89320 89857 537 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      73133 73753 620 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      57044 57387 343रुपये महंगा
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 999      110290 113773  3483
 रुपये महंगी

राष्ट्रीय स्तर पर 995 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत आज 97705 रुपये है, जो शुक्रवार को 97121 रुपये था. वहीं, 916 शुद्धता वाले 22 कैरेट सोने की बात करें तो ये आज 89857 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा है, जो इससे पहले 89320 रुपये का था. 750 शुद्धता वाले 18 कैरेट सोने की कीमत आज 73753 रुपये है और 585 शुद्धता वाले 14 कैरेट वाले सोने की कीमत आज 57387 रुपये है.

चांदी का रेट

वहीं चांदी का भाव आज 113773 रुपये किलो है, जो शुक्रवार शाम को 110290 रुपये थी. आपको बता दें ये इन कीमतों में जीएसटी एड नहीं होता और ज्वैलरी खरीदने पर आपको मेकिंग चार्ज भी अलग से देने होंगे. बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर सोमवार से शुक्रवार रोज सुबह और शाम गोल्ड और सिल्वर के रेट जारी होते हैं.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article