हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज 'पंचायत 4' को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया और इसने फिर अपनी बेहतरीन कहानी से ऑडियंस के दिल को जीत लिया. इस हिट सीरीज में मंजू देवी का रोल प्ले करने वाली दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि सीरीज के सीजन 5 की स्क्रिप्ट पहले ही लीक हो चुकी है.
दरअसल हाल ही में नीना गुप्ता और पंचायत सीरीज के राइटर चंदन कुमार ने IANS से खास बातचीत की. जिसमें पंचायत सीरीज से जुड़ी तमाम बातें शेयर की गई. इस बातचीत में सीजन 5 का जिक्र भी किया गया. इंटरव्यू में फैंस की ओर से पंचायत की टीम से 3 बड़े सवाल पूछे गए जिन्हें जानने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड थे कि पहला चुनाव कौन जीतेगा? दूसरा, सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी कितनी आगे जाएगी? तीसरा, क्या सचिव जी परीक्षा पास कर पाएंगे?
इन सवालों के जवाब देते हुए पंचायत सीरीज के राइटर चंदन कुमार कहते हैं, 'तीन सवालों के अलावा और एक और बड़ा सवाल है कि प्रधान जी को गोली किसने मारी? मुझे लगता है इन सवालों से ही हमारा सीजन अच्छा बना और इन सभी के सवाल आपको सीजन 5 में मिलेगा.
लीक हो गई पंचायत 5 की स्क्रिप्ट!
वहीं मंजू देवी के चुनाव जीतने की संभवाना पर बात करते हुए नीना देवी ने कहा, 'स्क्रिप्ट लीक हो गई. अगला सीजन देखने के लिए तैयार रहो, क्योंकि कहानी पहले ही लीक हो चुकी है.'
बता दें कि पंचायत सीजन 4 में कुछ सवालों के जवाब मिलते हैं लेकिन सीरीज कुछ नए सवाल भी छोड़ जाती है. अब सीजन 5 में ये देखना दिलचस्प होगा कि पंचायत में सत्ता परिवर्तन के बाद क्या बदलाव देखने को मिलेंगे? प्रधान जी पर गोली किसने चलाई? क्या प्रहलाद चा विधायक बन सकते हैं? सचिव जी और रिंकी की शादी होती है या नहीं?
लोगों को पसंद आई पंचायत
बता दें कि 'पंचायत' सीरीज की शुरुआत 2020 में हुई थी. गांव की पृष्ठभूमि पर बनी ये सीरीज लोगों का मन कई सालों से मोह रही है. इस सीरीज में जितेंद्र कुमार , रघुवीर यादव, फैसल मलिक, सुनीता राजवर, नीना गुप्ता, चंदन राय, दुर्गेश कुमार, सानविका और अशोक पाठक जैसे कलाकार हैं.
---- समाप्त ----