लॉर्ड्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम 2 ओवर फेंकना चाहती थी, लेकिन अंग्रेज बल्लेबाज जैक क्राउली ये ठानकर आए थे कि वो सिर्फ एक ओवर ही खेलेंगे. इंग्लैंड की दूसरी पारी का पहला ओवर जसप्रीत बुमराह ने फेंका, जो दिन का आखिरी ओवर साबित हुआ.
X
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में शुभमन गिल और जैक क्राउली के बीच हुई नोकझोंक (Photo-Reuters)
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन (12 जुलाई) का अंत बेहद नाटकीय अंदाज में हुआ. खेल खत्म होने से पहले भारतीय कप्तान शुभमन गिल और इंग्लिश ओपनर जैक क्रॉउली के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. जैक क्राउली ने बैटिंग के दौरान समय बर्बाद करने करने की कोशिश की, ताकि इंग्लैंड को एक ओवर से ज्यादा का सामना नहीं करना पड़े.
भारतीय टीम 2 ओवर फेंकना चाहती थी, लेकिन जैक क्राउली ये ठानकर आए थे कि वो सिर्फ एक ओवर ही खेलेंगे. इंग्लैंड की दूसरी पारी का पहला ओवर जसप्रीत बुमराह ने फेंका, जो तीसरे दिन के खेल का आखिरी ओवर साबित हुआ. उस ओवर में जैक क्राउली दो बार स्टम्प के सामने से हट गए, ताकि खेल में देरी हो. भारतीय खिलाड़ी इससे काफी नाराज दिखे. स्लिप रीजन पर मौजूद कप्तान शुभमन गिल इंग्लिश बल्लेबाज से कुछ कहते सुनाई देते हैं.

पूरा बवाल उस समय और बढ़ा, जब जसप्रीत बुमराह के उस ओवर की पांचवीं गेंद जैक क्राउली के ग्लव्स पर जा लगती है. जैक क्राउली दर्द महसूस करते हैं. ऐसे में वो फिजियो को बुलाते हैं जिससे और देरी होती है. इसके बाद तो भारतीय कप्तान शुभमन गिल का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है.
शुभमन गिल अब पवेलियन की ओर इशारा करते हुए हाथों से 'X' साइन बनाते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में जब टीम किसी खिलाड़ी को सब्स्टीट्यूट करके इम्पैक्ट सब का प्रयोग करती है तो अंपायर इसी तरह का X' साइन बनाते हैं. यानी शुभमन गिल इंग्लिश ड्रेसिंग रूम को ये संकेत दे रहे थे कि क्राउली अब रिटायर होना चाहते हैं.
शुभमन का यह इशारा क्राउली को काफी बुरा लगा. क्राउली गुस्से में जवाब देते हैं और उंगली भी दिखाते हैं. दूसरे इंग्लिश बल्लेबाडज बेन डकेट भारतीय कप्तान शुभमन गिल को शांत करने की कोशिश करते हैं. मोहम्मद सिराज और केएल राहुल भी मैदान पर काफी गुस्से में दिखे. उन्होंने भी क्राउली को कुछ तीखे शब्द कहे.
---- समाप्त ----