शिमरी साड़ी में छाईं करीना, बहन को करिश्मा ने बताया डायमंड, ननद सोहा ने लुटाया प्यार

3 hours ago 1

kareena kapoor

कपूर खानदान की लाडली बेटी और बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस करीना कपूर खान फैशन के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं. एक्ट्रेस का ग्लैमरस अवतार फैंस को क्रेजी कर देता है. 

( Photo: Instagram @kareenakapoorkhan)

kareena kapoor

करीना कपूर ने अब सीक्वेंस की साड़ी में अपनी कुछ सिजलिंग तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर फैंस उनपर दिल हार रहे हैं. शिमरी साड़ी में करीना किसी डीवा से कम नहीं लग रहीं. 

( Photo: Instagram @kareenakapoorkhan)

kareena kapoor

करीना की सीक्वेंस साड़ी मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन की है. साड़ी संग एक्ट्रेस ने मैचिंग हॉल्टर नेक ब्लाउज टीमअप किया, जो उनके लुक में चार्म ऐड कर रहा है. 

( Photo: Instagram @kareenakapoorkhan)

kareena kapoor

शिमरी साड़ी संग एक्ट्रेस ने मिनिमल एक्सेसरीज ही कैरी कीं. उन्होंने साड़ी संग सिल्वर स्टेटमेंट ईयररिंग्स और हाथों में कड़े स्टाइल ब्रेसलेट पहना. करीना ने अपने साड़ी लुक को काफी ग्रेस के साथ कैरी किया. 

( Photo: Instagram @kareenakapoorkhan)

kareena kapoor

मेकअप को करीना ने काफी सटल ही रखा. आईलाइनर और काजल लगाकर आंखों को स्मोकी टच दिया. न्यूड ब्राउन लिपस्टिक, ब्लशर और ग्लोइंग बेस में वो स्टनिंग लगीं. करीना के लुक से नजरें हटाना भी मुश्किल है. 

( Photo: Instagram @kareenakapoorkhan)

kareena kapoor

करीना ने सीक्वेंस साड़ी में कई किलर पोज दिए हैं. उनकी अदाओं और बिंदास एटीट्यूड पर फैंस फिदा हो रहे हैं. एक्ट्रेस का फैशन सेंस, स्टाइल स्टेटमेंट ऑन पॉइंट है.
 

( Photo: Instagram @kareenakapoorkhan)

kareena kapoor

करीना की तस्वीरों के कमेंट सेक्शन में फैंस उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. करीना को कोई स्टनिंग बता रहा है तो कोई उन्हें डीवा कह रहा है. कई फैंस हार्ट इमोजी के साथ एक्ट्रेस पर प्यार लुटा रहे हैं. 

( Photo: Instagram @kareenakapoorkhan)

kareena kapoor

करीना के गॉर्जियस लुक पर उनकी बड़ी बहन और एक्ट्रेस करिश्मा कपूर भी फिदा हो गई हैं. करिश्मा ने बहन करीना की तारीफ में लिखा- मेरी डायमंड. वहीं, करीना की ननद सोहा अली खान ने उन्हें फैबुलस भाभी बताया है. आपको कैसा लगा करीना का ये स्टननिंग अवतार?

( Photo: Instagram @kareenakapoorkhan)

Read Entire Article