शेफाली जरीवाला के निधन को 1 महीने हो गया है. मगर पराग त्यागी का दर्द कम नहीं हो रहा है. पत्नी की याद में पराग ने इमोशनल पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया कि शेफाली के जाने से उनका पेट डॉगी सिंबा भी बहुत ज्यादा दुखी है.
X
शेफाली जरीवाला की याद में पराग त्यागी ने शेयर की इमोशनल पोस्ट
एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन को 1 महीने का वक्त बीत चुका है. मगर फैंस की यादों में अभी भी वो जिंदा हैं. शेफाली के बिना उनके पति पराग त्यागी भी काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. वो काफी दर्द में हैं. पराग आए दिन इमोशनल पोस्ट शेयर करके अपनी दिवंगत पत्नी को याद करते हैं. अब शेफाली के निधन को 1 महीना पूरा होने पर पराग ने पत्नी के नाम भावुक पोस्ट लिखी है.
पराग ने पोस्ट में क्या लिखा?
पराग ने पत्नी शेफाली के लिए नई पोस्ट अपने पेट डॉगी सिंबा की तरफ से लिखी है. बता दें कि सिंबा को शेफाली अपने बेटे की तरह मानती थीं. वो उसको खूब लाड करती थीं. शेफाली के गुजर जाने के बाद उनका पेट डॉग सिंबा भी काफी उदास रहने लगा है.
ऐसे में पराग ने नई पोस्ट में सिंबा और शेफाली के खूबसूरत मोमेंट्स फैंस संग शेयर किए हैं. दोनों की तस्वीरें देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि डॉगी सिंबा शेफाली के कितने ज्यादा करीब था. एक फोटो में सिंबा पूजा की चौकी के पास बैठा हुआ नजर आ रहा है. सिंबा के चेहरे पर उदासी है.
शेफाली और सिंबा के यादगार मोमेंट्स शेयर करते हुए पराग ने एक इमोशनल नोट भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा- सिंबा की तरफ से उसकी मॉम के लिए...
'दुनिया की सबसे बेस्ट मां. परी अपने बेबी सिंबा को सबसे ज्यादा प्यार करती थी और सिंबा भी अपनी मॉम को सबसे ज्यादा प्यार करता था. सिंबा को आपको देखे हुए आज पूरा 1 महीना हो गया है. लेकिन वो आपको और आपकी मौजूदगी को अपने पास महसूस कर सकता है. वो आपके प्यार और अफेक्शन को भी फील कर सकता है.'
'मॉम आप खुश और ब्लेस्ड रहें. मैं आपसे बहुत ज्यादा प्यार करता हूं. मेरी मां के लिए प्रार्थना करते रहें और उन्हें प्यार करते रहें. सभी दोस्तों को ढेर सारा प्यार- सिंबा जरीवाला त्यागी.' शेफाली के लिए पराग त्यागी की पोस्ट फैंस को इमोशनल कर रही है. फैंस कमेंट सेक्शन में पराग को स्ट्रॉन्ग रहने की सलाह दे रहे हैं.
कैसे हुआ था शेफाली का निधन?
बता दें कि शेफाली जरीवाला का 27 जून को अचानक कार्डियक अरेस्ट से 42 की उम्र में निधन हो गया था. बाद में रिपोर्ट्स से पता चला था कि वो लंबे समय से एंटी एजिंग ट्रीटमेंट ले रही थीं. खाली पेट दवाइयां लेने की वजह से एक्ट्रेस का ब्लड प्रेशर डाउन हो गया था और फिर कार्डियक अरेस्ट आने से उनकी मौत हो गई थी. इतनी यंग ऐज में शेफाली के निधन ने हर किसी को हिलाकर रख दिया था.
---- समाप्त ----