सलमान के शो 'बिग बॉस 19' में दिखेंगे राम कपूर? बताया सच, बोले- 20 करोड़ रुपये मिले तो...

22 hours ago 2

सलमान खान का मच-अवेटेड शो 'बिग बॉस' काफी बज में बना हुआ है. रिपोर्ट्स हैं कि इस बार शो में दर्शकों को काफी कुछ नया देखने को मिलेगा. शो में शामिल होने को लेकर कई सितारों के नाम भी चर्चा में बने हुए हैं. इन्हीं में एक नाम मशहूर टीवी एक्टर राम कपूर का भी है. राम ने अब खुद ही सलमान खान के शो में शामिल होने को लेकर चुप्पी तोड़ी है और सच बताया है. 

बिग बॉस में शामिल होंगे राम कपूर?

दरअसल, कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि राम कपूर इस साल 'बिग बॉस 19' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगे. मगर एक्टर ने इन खबरों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. एक्टर का कहना है कि अगर उन्हें 20 करोड़ रुपये भी ऑफर किए जाएंगे तभी भी वो शो का हिस्सा नहीं बनेंगे.

'फिल्मीबीट' संग बातचीत में राम कपूर ने कहा- मैं कभी भी बिग बॉस में नहीं जाऊंगा, भले ही वो मुझे 20 करोड़ रुपये ही ऑफर कर दें, क्योंकि वो शो मेरे लिए नहीं है. इसका ये मतलब नहीं है कि वो शो खराब है. मुझे पता है कि ये बहुत सक्सेसफुल शो है. लेकिन मेरा पॉइंट ये है कि मैं खुद को एक एक्टर मानता हूं. 

राम कपूर ने आगे कहा- इस तरह के शो काफी सक्सेसफुल हैं, मगर ये ज्यादातर ताका-झांकी करने पर फोकस्ड होते हैं. चाहे फिर ये बिग बॉस हो या फिर कोई दूसरा रियलिटी शो...इनमें कोई नया टैलेंट दिखाया ही नहीं जाता है. इसमें सिर्फ ये देखा जाता है कि दूसरे लोग अपनी जिंदगी कैसे जीते हैं.

'ये अपनी जगह ठीक है. लेकिन मैं इसमें कंफर्टेबल फील नहीं करता हूं. मैं बहुत प्राइवेट इंसान हूं. ईमानदारी से कहूं तो बिग बॉस के लिए मैं सबसे खराब ऑप्शन रहूंगा.' राम कपूर यहीं तक नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि वो कभी भी बिग बॉस में नहीं जाएंगे, क्योंकि रियलिटी शोज उनके लिए नहीं हैं.

बिग बॉस-19 में क्या होगा खास?

बिग बॉस की बात करें तो ये टीवी का सबसे पॉपुलर और कॉन्ट्रोवर्शियल शो है. सीजन 19 के लिए मेकर्स ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. रिपोर्ट्स हैं कि इस बार शो की थीम 'रिवाइंड' होगी. बिग बॉस में इस साल सीक्रेट रूम भी देखने को मिल सकता है. हालांकि, मेकर्स ने अभी शो को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article