सहारनपुर में शनिवार को एक पति ने पत्नी के अफेयर से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. घटना जिले के मंडी थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है कि 28 वर्षीय युवक सौरभ की शादी 2019 में नानोता की रहने वाली शालू नामक युवती से हुई थी और उनका एक पांच वर्षीय बेटा भी है. परिजनों का आरोप है कि शादी से पहले शालू का किसी रॉबिन नामक युवक से प्रेम संबंध था, जो विवाह के बाद भी जारी रहा. इस कारण पति-पत्नी के बीच लगातार झगड़े होते थे.
सौरभ की बहन सुमन और भाई रवि कुमार ने बताया कि शालू और उसकी मां सौरभ पर घर जमाई बनने का दबाव बनाती थीं और बार-बार पांच लाख रुपये की मांग करती थीं. रवि कुमार का आरोप है कि शालू का रॉबिन से संबंध था और वह उसके साथ लगातार बातचीत करती थी, जिसकी रिकॉर्डिंग भी परिजनों के पास मौजूद है. शालू के चाल-चलन ठीक नहीं थे और वह पति के काम पर जाने के बाद अन्य युवकों को घर बुलाती थी.
यह भी पढ़ें: Instagram Reel की लाइक से शुरू हुआ प्यार, कोर्ट मैरिज के बाद दिया बेटे को जन्म, फिर 22 साल की युवती ने किया सुसाइड
सौरभ को पांच वर्षों से लगातार मानसिक प्रताड़ना दी जा रही थी और पुलिस भी उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही थी. रवि ने बताया कि मकान को भी दो हिस्सों में बंटवा दिया गया था और कई बार थाना मंडी व महिला थाने में शिकायतें दी गईं, मगर पुलिस ने हर बार सिर्फ महिला की बात सुनी और पीड़ित युवक की उपेक्षा की. परिजनों का कहना है कि सौरभ डिप्रेशन में चला गया था क्योंकि उसे दोनों ओर से धमकियां मिल रही थीं. एक ओर पत्नी, सास और उनके परिवार से तो दूसरी ओर पुलिस द्वारा बार-बार फोन कर डराया जाता था.
रवि कुमार ने कहा कि उन्हें अब भी यकीन नहीं है कि सौरभ ने खुद फांसी लगाई या उसे मारकर फांसी पर लटकाया गया. सौरभ के गले में रस्सी के हल्के निशान थे, जिससे मामला संदिग्ध बनता है. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने शालू और उसके परिजनों के खिलाफ मानसिक उत्पीड़न और अन्य गंभीर धाराओं में तहरीर प्राप्त कर ली है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)
---- समाप्त ----