सहारनपुर में इंस्टाग्राम डीपी को लेकर विवाद... चाचा ने भतीजे को मार दी गोली

1 day ago 2

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में इंस्टाग्राम डीपी को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. नकुड़ थाना क्षेत्र के टाबर गांव में सोशल मीडिया पर हुई कहासुनी के बाद चाचा ने भतीजे को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है.

X

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (Screengrab)

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (Screengrab)

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में इंस्टाग्राम पर लगाए गए एक डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि वह खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. दरअसल, यहां नकुड़ थाना क्षेत्र के टाबर गांव में चाचा ने अपने भतीजे को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, घटना 3 जुलाई की रात करीब 10 बजे की है. टाबर गांव के रहने वाले अखिल पुत्र संदीप का अपने ताऊ मनोज कुमार के बेटे अजब सिंह से इंस्टाग्राम डीपी को लेकर विवाद हो गया था. कहासुनी इतनी ज्यादा बढ़ गई कि अखिल ने तमंचे से अजब सिंह पर गोली चला दी. गोली लगते ही अजब लहूलुहान हो गया.

यह भी पढ़ें: UP: जमीन नाम नहीं करने पर भतीजों ने की चाची की हत्या, पहले मारी गोली, फिर धारदार हथियार से कर दिया कत्ल

इसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में आरोपी अखिल और उसका साथी कुलदीप उन्हें रोकने की कोशिश करते देखे गए. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार होकर जंगल में जाकर छिप गया था.

घायल युवक के पिता मनोज कुमार की तहरीर पर नकुड़ थाने में पुलिस ने केस दर्ज किया. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी सहारनपुर ने आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सीओ नकुड़ और प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित की गई. टीम ने मुगलमाजरा मार्ग पर दबिश देकर आरोपी अखिल को उस समय पकड़ लिया, जब वह हरियाणा भागने की फिराक में था. पुलिस ने उसके पास से एक देसी तमंचा, एक खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article