सिद्धार्थनगर में 17 साल के सनी चौहान की दो युवकों ने फावड़ा व कुदाल से हत्या कर दी. सिंचाई के लिए सड़क पर बिछे पाइप के ऊपर से बाइक निकालने से दबंग युवक भड़क गए थे. घटना के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, जिससे परिजन नाराज होकर सड़क जाम कर बैठे. आरोपी हिरासत में हैं, जांच जारी है.
X
कुदाल से काटकर ले ली युवक की जान
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में कपिया बुजुर्ग गांव के पास सिंचाई के लिए सड़क पर बिछाये पाइप के ऊपर से बाइक निकालना एक नाबालिग लड़के को महंगा पड़ गया. इतना महंगा कि उसे इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी.
17 साल के सनी चौहान को पाइप के ऊपर से बाइक ले जाते देख सिंचाई कर रहे 2 दबंग युवकों ने उसपर हमला कर दिया. उन्होंने सनी को फावड़े व कुदाल से काटकर उसकी जान ले ली और भाग निकले. आसपास के लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद परिजन पहुंचे तो उन्हें पता चला कि युवक का शव उनके पहुंचने से पहले पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेज दिया है. इससे नाराज परिजन व ग्रामीणों ने बांसी डुमरियागंज रोड पर जाम लगाकर पथरा थाना प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. हालांकि थाना प्रभारी भाग्यवती के काफी समझाने के बाद लोगों ने सड़क से जाम हटाया.
पुरे मामले कि बात करें तो सनी चौहान व प्रिंस चौधरी एक साथ कान झरवाने के लिए रामभारी गांव गये थे वंहा से लौटते समय प्रिन्स रास्ते में रुक गया. सनी चौहान बाइक से अपने गांव के चल पड़ा . आगे रास्ते में आशुतोष व अभिषेक त्रिपाठी खेतों की सिचाई के लिए सड़क के ऊपर पानी का पाइप बिछाये हुए थे. सनी सड़क पर बिछे पाइप के ऊपर से अपनी बाईक जैसे ही निकाली तो दोनों ने उसे रोक लिया और फावड़ा व कुदाल से हमला कर दिया. जिससे सनी चौहान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
इस घटना की जानकारी ग्राम प्रधान ने पुलिस को दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कुछ देर बाद जब मृत सनी चौहान के परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो वह थाने पहुंचे और डेड बॉडी दिखाने की मांग करने लगे. जब पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया तो नाराज परिजन व ग्रामीणों ने बांसी डुमरियागंज कि मुख्य सड़क जाम लगा दिया. काफी देर तक पुलिस के समझाने के बाद उन्होंने सड़क से जाम हटाया.
इस मामले को लेकर मृतक के चाचा शत्रुघ्न ने बताया कि मेरे भाई के लड़का रामभारी गांव में कान साफ कराने के लिए आया था. रास्ते में वह पानी पीने के लिए गया. बाईक पाइप के ऊपर चढ़ा दी. तो उन लोगों ने कुदाल मार दी जिससे वह उस जगह पर ही मर गया. उसका नाम सनी चौहान है. हमलोग सड़क इसलिए जाम किये हैं कि हमारे आने से पहले लाश को पुलिस ने पता नहीं कहां भेज दिया है बिना पंचनामा के. हम चाहते थे कि हम लोगों के आने के बाद पंचनामा भरकर लाश भेजते. हमने थाने में तहरीर दी है. पुलिस कह रही है कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये है.
वही इस मामले में डुमरियागंज सीओ ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. और आरोपी आशुतोष त्रिपाठी व अभिषेक त्रिपाठी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.
---- समाप्त ----