लॉर्ड्स टेस्ट के बीच ही भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर आईसीसी ने एक्शन लिया है. सिराज को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया. मोहम्मद सिराज पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.
X
मोहम्मद सिराज को आईसीसी ने दी सजा (Photo-Getty)
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लिश बल्लेबाज बेन डकेट का विकेट लेने के बाद आक्रामक तरीके से जश्न मनाया था. अब सिराज पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने एक्शन लिया है. सिराज को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया,
इसके चलते मोहम्मद सिराज पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान बल्लेबाज के आउट होने पर अपमानजनक भाषा, कार्य या हावभाव का उपयोग करके बल्लेबाज को उकसान इस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है. सिराज पर एक्शन 24 घंटे के अंदर हुआ है. जुर्माने के अलावा सिराज को एक डिमेरिट अंक भी मिला है. 24 महीने की अवधि में यह उनका दूसरा अपराध था, जिससे उनके डिमेरिट अंकों की संख्या दो हो गई है.
---- समाप्त ----