सुशीला कार्की कुछ देर में लेंगी शपथ, नेपाल के दो नए मंत्रियों के नाम भी आए सामने

1 hour ago 1

aajtak.in | 12 सितंबर 2025, 8:04 PM IST

नेपाल में काफी खींचतान के बाद सुशीला कार्की को अंतरिम सरकार का प्रमुख बनाया जाएगा. सुशीला कार्की नेपाल की पहली महिला प्रधान न्यायाधीश रही हैं. उनके नाम पर विभिन्न गुटों के बीच सहमति बनी है. उनकी नियुक्ति को नेपाल में स्थिरता की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है.

 Reuters) हिंसक प्रदर्शनों के बाद युवाओं ने सुशीला कार्की को नेतृत्व के लिए चुना (File Photo: Reuters)

नेपाल में Gen Z आंदोलन की वजह से राजनीतिक संकट गहराया हुआ है और इस विरोध के माहौल में सुशीला कार्की को अंतरिम सरकार प्रमुख बनाया जा रहा है. केपी शर्मा ओली की सरकार गिरने के बाद आंदोलनकारी चाहते थे कि कोई ऐसा नेता नेतृत्व कर जो निष्पक्ष हो और साफ छवि वाला हो. 

लगभग सभी राजनीतिक दल, सेना, आंदोलनकारी गुटों और राष्ट्रपति के सहमति के बाद सुशीला कार्की का नाम फ़ाइनल हुआ है. संसद को भंग कर दिया गया है.

सुशीला कार्की सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश रह चुकी हैं और उनकी पहचान भ्रष्टाचार विरोधी रुख और वंचितों के लिए अलग सोच रखने वाले न्यायाधीश के रूप में है. 

सुशीला के शपथग्रहण के बाद कानून-व्यवस्था को पटरी पर लाने की कोशिशें तेज की जाएंगी.

नेपाल की अंतरिम सरकार के शपथग्रहण समारोह से जुड़ी ताज़ा और सबसे तेज़ खबरों के लिए Aajtak.in से जुड़े रहें.

8:04 PM (एक मिनट पहले)

Nepal Interim Govt Formation LIVE: नेपाल में संकटकाल की तैयारी

Posted by :- Anurag

नेपाल में वर्तमान तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए सरकार ने 'संकटकाल' लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है. सुरक्षा उपायों को बढ़ाते हुए पूरे देश में सेना की तैनाती बढ़ा दी गई है. सूत्रों के अनुसार, आज की पहली कैबिनेट बैठक में सुशीला कार्की की अध्यक्षता में देश की स्थिति पर चर्चा कर संकटकाल लगाने की सिफारिश की जाएगी. इसके बाद राष्ट्रपति इसे रात 12 बजे से लागू करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे.

नेपाल के संविधान की धारा 273 के तहत, यदि देश में युद्ध, प्राकृतिक आपदा, सशस्त्र विद्रोह या किसी भी प्रकार की गंभीर विपत्ति आती है, तो राष्ट्रपति सरकार की सिफारिश पर अधिकतम छह महीने तक संकटकाल लागू कर सकते हैं. 

इनपुट: पंकज दास

Read Entire Article