'इंडियन मार्केट तक पहुंचने जा रहे हैं...', भारत के साथ ट्रेड डील पर फिर बोले ट्रंप

9 hours ago 1

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अधिक सख्त टैरिफ लगाने के उनके फैसलों के नतीजे अब आने लगे हैं. हमारी पहुंच उन देशों के बाजारों तक होने लगी है, जहां तक अभी तक आसानी से नहीं पहुंच पा रहे थे.

X

 Reuters)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo: Reuters)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का कहना है कि भारतीय बाजार तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए हम भरसक कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही हमारी पहुंच भारतीय बाजारों तक होगी.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने इंडोनेशिया के साथ ट्रेड एग्रीमेंट होने का ऐलान करने के बाद कहा कि हमें भारत के बाजारों तक एक्सेस मिलने जा रहा है. आपको समझना होगा कि इन देशों में अभी तक हमारी पहुंच नहीं थी. लेकिन टैरिफ की वजह से हमें अब वहां पहुंच मिलने जा रही है.

#WATCH | US President Donald Trump says, "We made a deal with Indonesia. I spoke to their really great president...and we made the deal. We have full access to Indonesia, everything. As you know, Indonesia is very strong on copper, but we have full access to everything. We will… pic.twitter.com/hSFArf17Ly

— ANI (@ANI) July 15, 2025

हालांकि, व्हाइट हाउस ने अभी तक प्रस्तावित अमेरिका-भार ट्रेड डील को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी है कि यह डील किस तरह की होगी. 

ट्रंप का कहना है कि अधिक सख्त टैरिफ लगाने के उनके फैसलों के नतीजे अब आने लगे हैं. हमारी पहुंच उन देशों के बाजारों तक होने लगी है, जहां तक अभी तक आसानी से नहीं पहुंच पा रहे थे.

भारत और अमेरिका की ट्रेड डील पर असमंजस

डोनाल्ड ट्रंप बार-बार कह रहे हैं कि भारत के साथ ट्रेड डील लगभग होने ही वाली है. हालांकि, अभी तक इस डील पर अंतिम मुहर नहीं लगी है. 
अमेरिका के साथ ट्रेड डील के लिए राजेश अग्रवाल की अगुवआई में भारत का ट्रेड डेलीगेशन कुछ समय से अमेरिका में है. अग्रवाल भारत की ओर से इस डील के मुख्य वार्ताकार हैं. दोनों ओर से अभी तक इस पर अभी तक अंतिम सहमति नहीं हो पाई है. 

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हमने इंडोनेशिया के साथ ट्रेड डील की है. ट्रंप का कहना है कि आज सुबह मैंने इंडोनेशिया के साथ एक अहम डील फाइनल की. इस डील से पहली बार इतिहास में इंडोनेशिया के इतिहास में अमेरिका को पहुंच मिली है. इस एग्रीमेंट के तहत इंडोनेशिया, अमेरिका से 15 अरब डॉलर की एनर्जी, 4.5 अरब डॉलर के कृषि उत्पदा और 50 बोइंग जेट खरीदेंगे. पहली बार हमारे किसानों और मछुआरों को इंडोनेशिया के बाजारों में पूरा एक्सेस मिलेगा. अमेरिका में इंडोनेशिया सामानों पर 19 फीसदी टैरिफ लगेगा जबकि इंडोनेशिया के बाजारों में अमेरिकी उत्पादों पर कोई टैरिफ नहीं लगेगा. 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article