10% नहीं अब 50% टैरिफ, ये बड़ा कारण... जिसके चलते ट्रंप की हिट लिस्ट में ब्राजील!

1 day ago 1

अमेरिका की ओर से दुनिया के तमाम देशों पर टैरिफ अटैक (US Tariff Attack) जारी है और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार टैरिफ लेटर भेज रहे हैं. इस बीच बुधवार को सात देशों पर नए सिरे से रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान किया गया और खास बात ये है कि Donald Trump की हिट लिस्ट में सबसे ऊपर अभी तक ब्राजील रहा है, जिस पर 50 फीसदी का टैरिफ लगाया गया है, जो 1 अगस्त 2025 से प्रभावी हो जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दि सिल्वा की ओर से ट्रंप टैरिफ को लेकर की गई आलोचना के चलते उस पर टैरिफ को पहले के 10% से बढ़ाकर सीधा 50% कर दिया गया है. 

पहले 10% का ब्राजील पर टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने बुधवार को टैरिफ लेटर भेजते हुए ब्राजील से आने वाले सामानों पर 50 फीसदी का टैरिफ लगाने की घोषणा की गई है. अमेरिका संग बेहद संतुलित व्यापारिक संबंधों वाले ब्राजील को ट्रंप प्रशासन द्वारा सूचित कर दिया गया है कि 1 अगस्त से उस पर पहले लागू किया गया 10 फीसदी का Reciprocal Tariff अब बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगा. ब्राजील को भेजे गए ट्रंप टैरिफ लेटर में कहा गया है कि ये टैरिफ ब्राजील द्वारा अमेरिका में स्वतंत्र चुनावों और अमेरिकियों के मौलिक अधिकारों पर की गई तमाम टिप्पणियों के बार लगाया गया हैं. 

लूला ने कहा था-'दुनिया को सम्राट नहीं चाहिए...'
50% US Tariff लगाए जाने से पहले ब्रिक्स समूह के फाउंडर्स में शामिल Brazil की ओर से डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 10 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ की धमकी पर तीखी आलोचना की गई थी. अमेरिकी धमकियों पर तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए Lula ने कहा था कि दुनिया अब बदल गई है और इसे  कोई सम्राट नहीं चाहिए. इसके अलावा पूर्व ब्राजीली राष्ट्रपति जेयर बोल्सनारो का मामला भी US-Brazil में तल्खी बढ़ाने वाला मुद्दा रहा है.

ट्रंप ने ब्राजील को भेजे गए टैरिफ लेटर का स्क्रीनशॉट ट्रूथ सोशल पर पोस्ट किया है, जिसमें साफ लिखा है कि लूला अपने दक्षिणपंथी पूर्व राष्ट्रपति, जेयर बोल्सोनारो के खिलाफ आरोपों को लेकर एक 'विच हंट' चला रहे हैं, जिसे तुरंत बंद किया जाना चाहिए. बता दें कि बोल्सोनारो को ट्रंप का नजदीकी माना जाता है और उनके ऊपर प्रेसिडेंट लूला के खिलाफ तख्तापलट का कथित प्रयास करने के आरोप में मुकदमा चल रहा है.

टैरिफ बढ़ाने पर ब्राजील का कड़ा रुख
ट्रंप ने टैरिफ बढ़ाने के ऐलान के साथ ही बोल्सनारो का मुद्दा उठाते हुए ब्राजील की आलोचना की और कहा कि यह अमेरिका के लिए अच्छा नहीं रहा है और टैरिफ रेट्स इससे जुड़े तत्थों और इतिहास पर आधारित हैं. नए टैरिफ के जवाब में ब्राजीली राष्ट्रपति लूला ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'ब्राजील एक संप्रभु राष्ट्र है, जिसके पास स्वतंत्र संस्थाएं हैं और वह किसी भी प्रकार के संरक्षण को स्वीकार नहीं करेगा.'

इसके साथ ही उन्होंने साफ कर दिया कि अगर ट्रंप अपनी धमकी पर अमल कर रहे हैं, तो वे भी ऐसा ही करेंगे. राष्ट्रपति कार्यालय से जारी के बयान में भी कहा गया है कि एकतरफा टैरिफ बढ़ाने के किसी भी कदम का जवाब ब्राजील की ओर से कानून के मुताबिक दिया जाएगा. 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article