100 करोड़ की संपत्ति की जांच में फंसे छांगुर बाबा, ED ने कसा शिंकजा

1 day ago 1

छांगुर बाबा और उसके करीबियों की 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति की जांच में ED जुट गई है. बाबा की 40 फर्जी संस्थाओं के 100 से अधिक बैंक अकाउंट्स सामने आए हैं, जिनमें से 6 ओवरसीज अकाउंट हैं. अरब देशों से करोड़ों की रकम इन खातों में आने की जानकारी मिली है.

X

छांगुर बाबा और उसके करीबियों की 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति

छांगुर बाबा और उसके करीबियों की 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति

छांगुर बाबा और उसके करीबियों की अकूत संपत्ति की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. सूत्रों के अनुसार बाबा की 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति की जांच चल रही है. ED को पता चला है कि छांगुर बाबा ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 40 संस्थाएं बनाई थीं और इनके नाम पर 100 से ज्यादा बैंक अकाउंट खोले गए थे. इन अकाउंट्स में अरब देशों से करोड़ों रुपये ट्रांसफर होने की जानकारी सामने आई है.

छांगुर बाबा अकूत संपत्ति की जांच में आई तेजी

इन पैसों से बाबा ने उत्तर प्रदेश, नागपुर और पुणे जैसे शहरों में जमीनें खरीदीं. ED अब इन सभी संपत्तियों की जानकारी जुटाकर उन्हें कुर्क करने की तैयारी में है. सूत्रों के मुताबिक, इन 100 से ज्यादा खातों में से 6 खाते विदेशों में हैं. 

ED ने संबंधित बैंकों से इन अकाउंट्स की पूरी जानकारी मांगी है. साथ ही, बाबा की 6 महीने की इनकम टैक्स रिटर्न डिटेल भी इनकम टैक्स विभाग से मांगी गई है. आज लखनऊ में ED और इनकम टैक्स विभाग की टीम की अहम बैठक हुई, जिसमें बाबा के खिलाफ आगे की कार्रवाई पर रणनीति बनाई गई.

ED और इनकम टैक्स विभाग की टीम की अहम बैठक हुई

बता दें, ED जल्द कोर्ट में अर्जी दाखिल कर छांगुर बाबा और उसके सहयोगियों की कस्टडी लेने की तैयारी कर रही है, ताकि पूछताछ कर संपत्ति और लेनदेन की सच्चाई सामने लाई जा सके.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article