100X Zoom, शानदार डिजाइन और स्लिम बॉडी, Vivo X200 FE की सेल शुरू

12 hours ago 1

Vivo X200 FE को हाल ही में भारत में लॉन्च किया था और आज इस हैंडसेट की पहली सेल शुरू हो चुकी है. इस सेल के दौरान कई ऑफर्स भी मिल रहे हैं. यह स्मार्टफोन अल्ट्रा स्लिम बॉडी और कॉम्पैक्ट साइज के साथ आता है. इसके साथ शानदार कैमरा लेंस और 6700mAh की बैटरी दी गई है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

Vivo X200 FE को 54,999 रुपये में लिस्टेड किया है. इस कीमत में 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है. यह कीमत 1 हजार रुपये के डिस्काउंट के बाद दिखाई गई है. 16 GB/512 GB वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है. Vivo के ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा के Flipkart से इस हैंडसेट को खरीदा जा सकता है. 

Vivo X200 FE पर मिल रहा बैंक ऑफर

चुनिंदा बैंक कार्ड के ऊपर 5500 रुपये तक का डिस्काउंट भी लिस्टेड किया है.  साथ ही 6000 रुपये का एक्सचेंज बॉनस का फायदा उठा सकते हैं. Vivo X200 FE का यह स्मार्टफोन तीन शानदार कलर ऑप्शन के साथ आता है, जो Luxe Grey, Frost Blue और Amber Yellow कलर में आता है. 

यह भी पढ़ें: 10 हजार रुपये से कम में मिल रहा Vivo का ये फोन, मिलती है 6000mAh की बैटरी

Vivo X200 FE के स्पेसिफिकेशन्स 

Vivo X200 FE में 6.31-inch का स्क्रीन दिया गया है, जो  5,000 की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इसमें  120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलता है. यह एक कॉम्पैक्ट साइज का डिस्प्ले है, जिससे यूजर्स का मार्केट में एक नया ऑप्शन देखने को मिलेगा. 

Vivo X200 FE का प्रोसेसर 

Vivo X200 FE  में Mediatek Dimensity 9300+ चिपसेट का यूज किया गया है. इसके साथ 12 GB RAM और 512 GB स्टोरेज ऑप्शन देखने को मिलता है. यह फोन Android 15 बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है. 

Vivo X200 FE  की बैटरी और फास्ट चार्जर 

Vivo X200 FE में 6,500mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ यूजर्स को 90W का फास्ट चार्जिं मिलेगा. ड्यूरेबिलिटी और बेहतर सेफ्टी के लिए इसमें Shield Glass reinforced के साथ IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है. 

यह भी पढ़ें: Vivo Y300 5G की कीमत हुई कम, 32MP सेल्फी और 50MP का रियर कैमरा, जानिए डिटेल्स

Vivo X200 FE का कैमरा सेटअप 

Vivo X200 FE में  ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी 50 MP का लेंस है. दूसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है. तीसरा कैमरा लेंस 50 MP ZEISS Telephoto Camera है, जो 100x zoom के साथ आता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.  

---- समाप्त ----

Read Entire Article