KBC 17: सुम्बुल ने लगाई बिगड़ैलों की क्लास, अमिताभ बच्चन ने की तारीफ, बोले- जहां अक्ल है...

9 hours ago 1

कौन बनेगा करोड़पति के 17वें सीजन का अनाउंसमेंट हो चुका है. अब इस क्विज गेम शो के प्रीमियर की डेट भी सामने आ गई है. नए प्रोमो के साथ प्रीमियर डेट की अनाउंसमेंट की गई, जहां टीवी एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर खान और साथ ही शो के होस्ट और मेगा-स्टार अमिताभ बच्चन अपनी जानदार अपीयरेंस देते दिखे. शो शुरू होने से पहले ही इस प्रोमो से फैंस के दिलों में अपनी जगह बना ली है. 

सुम्बुल ने सिखाया सबक

प्रोमो में सुम्बुल कुछ बिगड़ैल लोगों की अपनी तगड़ी जानकारी से जरिए क्लास लगाती दिख रही हैं. वो होटल की मैनेजर हैं लेकिन कस्टमर के बदतमीजी करने पर उन्हें शांति से डांट लगाते हुए बताती हैं कि एक होटल में बिहेव कैसे किया जाता है. अमिताभ बच्चन जो उसी रेस्टोरेंट में बैठे हैं, सब सुनते हैं. और तारीफ करते हुए कहते हैं- जहां अक्ल है वहां अकड़ है. इसलिए आज भी ज्ञान का दम सबसे बड़ा है. 

इसी प्रोमो के साथ बताया गया है कि KBC 17 का टीवी पर प्रसारण 11 अगस्त से शुरू होगा. हर बार की तरह ये शो सोनी लिव के ऐप पर भी देखा जा सकता है. 

श्वेता-अभिषेक ने की तारीफ

प्रोमो फैंस के साथ अमिताभ के दोनों बच्चें- अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन को भी खूब पसंद आ रहा है. श्वेता ने प्रोमो के कमेंट सेक्शन में कमेंट कर 'बेहतरीन, बहुत अच्छा' लिखा, तो वहीं अभिषेक ने अपनी इंस्टा पोस्ट में शेयर कर लिखा कि- दि बॉस! वो वापस आ गए. फिर अग्निपथ के विजय दीनानाथ स्टाइल में लिखा केबीसी के साथ अपॉइंटमेंट है. इंग्लिश बोलता है. 

ये शो पिछले 25 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है, और अब इसका 17वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. KBC का 16वां सीजन भी इसी साल फरवरी में खत्म हुआ था, और अब नया सीजन लोगों को एंटरटेन करेगा. 

KBC 17 की शूटिंग हाल ही में शुरू हुई है. कुछ समय पहले अफवाहें थीं कि शो में सलमान खान अमिताभ बच्चन की जगह ले सकते हैं, लेकिन अब बिग बी ने अपने ब्लॉग पर ये बताया है कि वही इस सीजन के होस्ट होंगे. उन्होंने शो के प्रोमो भी शूट किए हैं, जिसमें वो रजिस्ट्रेशन के सवाल भी पूछ रहे हैं. वहीं, सलमान खान अगस्त के आखिर में 'बिग बॉस 19' के साथ वापस आने वाले हैं, जिसे Jio Hotstar पर  देखा जा सकेगा. 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article