उत्तर प्रदेश की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए PACL (Perls Agrotech Corporation Limited) घोटाले के मास्टरमाइंड गुरनाम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि उसने 10 राज्यों में अपनी इन्वेस्टमेंट कंपनी की शाखाएं खोलकर करीब 49,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया और फिर फरार हो गया था.
X
घोटाले का मास्टरमाइंड गुरनाम सिंह गिरफ्तार. (Photo: ITG)
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आई है. यहां आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने करोड़ों रुपये की ठगी के आरोपी और PACL (Perls Agrotech Corporation Limited) कंपनी के मालिक गुरनाम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरफ्तारी को निवेशकों के लिए बड़ी राहत और कानून-व्यवस्था की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, गुरनाम सिंह पर आरोप है कि उसने अपनी कंपनी PACL के जरिए हजारों लोगों को कम समय में ज्यादा रिटर्न देने का लालच देकर मोटी रकम इनवेस्ट करवाई. उसने यह दावा किया था कि कंपनी की स्कीम्स से निवेश की गई रकम कई गुना होकर लौटेगी. इसी झांसे में आकर लोगों ने बड़ी मात्रा में पैसा लगाया, लेकिन कुछ ही समय बाद कंपनी ने देशभर में अपने ऑफिस बंद कर दिए और मालिक समेत अन्य मुख्य आरोपी फरार हो गए.
EOW की जांच में सामने आया है कि गुरनाम सिंह की इस इन्वेस्टमेंट कंपनी ने उत्तर प्रदेश के अलावा असम, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, केरल, बिहार और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में शाखाएं खोल रखी थीं. इन राज्यों के हजारों निवेशकों से करीब 49,000 करोड़ रुपये की ठगी की गई. कंपनी द्वारा लोगों से कृषि भूमि देने के नाम पर भी फर्जीवाड़ा किया गया.
यह भी पढ़ें: IPL टिकट स्कैम में CID का बड़ा एक्शन, हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जगन मोहन राव गिरफ्तार
इस घोटाले को लेकर उत्तर प्रदेश के जालौन में निवेशकों ने केस दर्ज करवाया था, जिसके बाद मामला सीबीआई तक पहुंचा. सीबीआई इस केस में पहले ही 10 नामजद आरोपियों में से चार को गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेज चुकी है. गुरनाम सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब निवेशकों को उम्मीद बढ़ गई है. EOW और अन्य जांच एजेंसियां अब इस ठगी नेटवर्क की जड़ों को और गहराई से खंगालने में जुटी हैं.
---- समाप्त ----