UP: पैसों के विवाद में दो भाइयों पर चाकू से हमला, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

7 hours ago 1

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में पैसों को लेकर विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई. जबकि उसके बड़े भाई को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कटावन गांव में एक व्यक्ति की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई और उसके बड़े भाई को गंभीर चोटें आईं. मामला मंगलवार रात का बताया जा रहा है. कुड़वार थाने के एसएचओ अमित मिश्रा ने बताया कि मंगलवार रात बकाया पैसे लेने अपने चाचा फागुलाल के घर गए संजय निषाद (24) की हत्या कर दी गई और उनके बड़े भाई विजय कुमार निषाद (30) गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह भी पढ़ें: UP: भदोही कोर्ट का फैसला, युवक की हत्या के जुर्म में तीन भाइयों को आजीवन कारावास

विवाद के बाद बहस और फिर कर दी गई हत्या

बकाया पैसे को मांगने को लेकर दोनों भाइयों की चाचा से बहस हुई. जिसके बाद दोनों पर हमला कर दिया गया. जिससे दोनों भाई घायल हो गए. घटना के बाद घायल संजय को सरकारी मेडिकल कॉलेज में मृत घोषित कर दिया गया, जबकि विजय कुमार को गंभीर हालत में दूसरे अस्पताल ले जाया गया है.

पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. सभी आरोपी पीड़ित के परिवार और रिश्तेदार हैं. पुलिस टीम जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी. 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article