दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में एक परफ्यूम की दुकान के बाहर गोलीबारी से इलाके में सनसनी मच गई. झगड़े के बाद पूर्व किरायेदार ने अपने साथियों संग दुकान मालिक फुरकान पर फायरिंग कर दी. फुरकान के पैर में गोली लगी है और उनका इलाज AIIMS ट्रॉमा सेंटर में जारी है. पुलिस ने तीन खाली कारतूस और दो जिंदा राउंड बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है.
X
दिल्ली में दुकानदार पर फायरिंग (Photo: Representational )
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में शुक्रवार रात एक परफ्यूम की दुकान के बाहर गोलीबारी की घटना सामने आई है. इस घटना में 32 साल का फुरकान नामक दुकानदार घायल हो गया है. पुलिस के अनुसार, फुरकान को पैर में गोली लगी है और उन्हें तत्काल एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे हुई, जब निजामुद्दीन पुलिस थाने में फायरिंग की PCR कॉल 10:08 बजे प्राप्त हुई. फुरकान, उनके दो भाई वसीम (33) और अब्दुल खालिद (30) ‘किबला परफ्यूम्स’ नाम की दुकान चलाते हैं, जहां यह वारदात हुई.
पूर्व किरायेदार है आरोपी
पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार, पूर्व किरायेदार एहसान, जो कुछ समय पहले तक इसी दुकान में किराए पर था, अपने कुछ साथियों के साथ दुकान पर आया और वसीम से बहस करने लगा. देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपियों में से एक ने हथियार निकालकर तीन राउंड फायरिंग कर दी. इसमें फुरकान को गोली लगी, जबकि अन्य दोनों भाई बाल-बाल बच गए.
पहले से चल रहा था विवाद
घटना के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना किया और वहां से तीन खाली कारतूस और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए. बताया जा रहा है कि एहसान को हाल ही में दुकान खाली करने के लिए कहा गया था, जिसे उसने 15 दिन पहले खाली कर दिया था. पुलिस को संदेह है कि गोलीबारी इसी पुराने विवाद से जुड़ी हुई है.
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है.
---- समाप्त ----