क्रिकेट जगत से एक दुखद खबर सामने आई है. बंगाल के उभरते हुए क्रिकेटर प्रियजीत घोष का शुक्रवार (2 अगस्त) को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. प्रियजीत घोष की उम्र सिर्फ 22 साल थी. प्रियजीत को शुक्रवार की सुबह जिम में वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक आया, जिसके कारण उनकी जिंदगी का सफर समाप्त हो गया. उनके असामयिक निधन से दोस्तों, परिवारवालों और टीममेट्स में शोक की लहर है.
प्रियजीत घोष पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोलपुर के रहने वाले थे. उनका सपना सबसे पहले बंगाल की रणजी टीम में जगह बनाने का था, फिर घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करके एक दिन भारतीय टीम के लिए खेलने की भी उनकी चाहत थी. क्रिकेट उनके लिए सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि उनकी दिनचर्या का हिस्सा बन चुका था.
प्रियजीत घोष की क्रिकेटिंग जर्नी की शुरुआत जिला स्तर से हुई थी. साल 2018-19 के सीजन में प्रियजीत इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. वो टर्नामेंट क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) ने आयोजित किया था. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें सीएबी ने सम्मानित भी किया था. प्रियजीत को जो मेडल मिला था, वो आज भी उनके कमरे में संजोकर रखा हुआ है.

प्रियजीत घोष बोलपुर के मिशन कम्पाउंड एरिया में स्थित एक जिम में गए थे. भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की तरह फिटनेस को लेकर गंभीर रहने वाले प्रियजीत जिम में पसीना बहा ही रहे थे कि अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ गया. इसके चलते उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई. मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. प्रियजीत की इस तरह अचानक हुई मौत ने क्रिकेट समुदाय को गहरे सदमे में डाल दिया है.
---- समाप्त ----