प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी दौरे के दौरान ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्ष पर हमला किया. उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर सेना का अपमान करने का आरोप लगाया. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह नया भारत है जो दुश्मनों के घर में घुसकर वार करता है. उन्होंने कहा कि हमारे ड्रोन और मिसाइलों ने सटीक वार करके आतंक के हेडक्वार्टर को खंडहर बना दिया. प्रधानमंत्री ने कहा, "मैंने संकल्प लिया था कि बेटियों के सिंदूर का बदला लूंगा, और महादेव के आशीर्वाद से मैंने वो संकल्प पूरा किया."
TOPICS: