ईशान किशन को मिली इस टीम की कमान... शमी की भी वापसी, वैभव होंगे स्टैंडबाय

3 hours ago 1

दलीप ट्रॉफी 2025-26 टूर्नामेंट 28 अगस्त से बेंगलुरु में शुरू हो रहा है. इस टूर्नामेंट के लिए ईस्ट जोन की टीम का ऐलान कर दिया गया है. टूर्नामेंट में ईस्ट जोन की कप्तानी ईशान किशन करेंगे. झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान हाल ही में नॉटिंघमशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलते नजर आए थे.

ईस्ट जोन की जो टीम चुनी गई है, उसमें अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण है. बंगाल के ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. अभिमन्यु इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं. उनके होने से ईस्ट जोन का टॉप ऑर्डर काफी मजबूत दिख रहा है.

अनुभवी भारतीय पेसर मोहम्मद शमी भी स्क्वॉड में हैं, जिनकी लंबे समय बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वापसी हुई है. शमी करीब एक साल बाद फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में लौट रहे हैं. शमी ने रेड बॉल क्रिकेट में अपना आखिरी मैच नवंबर 2024 में मध्य प्रदेश के खिलाफ खेला था. उनकी मौजूदगी से तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलेगी, जिसमें पहले से ही मुकेश कुमार और आकाश दीप जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं. टीम में रियान पराग, बाएं हाथ के स्पिनर मनीषी, विराट सिंह और शरणदीप सिंह जैसे होनहार खिलाड़ियों को भी जगह मिली है.

वैभव को स्टैंडबाय खिलाड़ियों ंमें जगह
वैभव सूर्यवंशी  का नाम उन छह खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है, जिन्हें स्टैंडबाय के तौर पर रखा गया है. 14 साल के वैभव ने हाल ही में इंग्लैड अंडर-19 टीम के खिलाफ यूथ वनडे में रिकॉर्डतोड़ शतक लगाया था. वैभव को मुख्य स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है, लेकिन चयनकर्ता शायद उन्हें बिना प्रेशर के धीरे-धीरे सीनियर क्रिकेट में लाना चाहते हैं. ईस्ट जोन की टीम अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त को नॉर्थ जोन के खिलाफ मुकाबले से करेगी. टूर्नामेंट में 6 टीमें भाग ले रही हैं.

vaibhavवैभव सूर्यवंशी, फोटो: BCCI

दलीप ट्रॉफी के लिए ईस्ट जोन का स्क्वॉड: ईशान किशन (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप-कप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जयसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप और मोहम्मद शमी.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मुख्तार हुसैन, आशीर्वाद स्वैन, वैभव सूर्यवंशी, स्वास्तिक सामल, सुदीप कुमार घरामी और राहुल सिंह.

---- समाप्त ----

Read Entire Article