आईआईटी बॉम्बे के 26 वर्षीय छात्र रोहित सिन्हा ने सुबह करीब 2:30 बजे अपने हॉस्टल की इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है.
X
IIT बॉम्बे के 26 वर्षीय छात्र रोहित सिन्हा ने सुबह करीब 2:30 बजे अपने हॉस्टल की इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली. ( Photo: India Today)
आईआईटी बॉम्बे में पढ़ाई कर रहे 26 वर्षीय एक छात्र ने शुक्रवार देर रात छात्रावास की बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली है. पीड़ित, दिल्ली निवासी रोहित सिन्हा, संस्थान में मेटा साइंस के चौथे वर्ष का छात्र था. घटना कथित तौर पर सुबह करीब 2:30 बजे हुई.
जांच में जुटी पुलिस
मुंबई पुलिस के अनुसार, "छात्र ने हॉस्टल की बिल्डिंग की छत से छलांग लगा दी. उसे तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया." पुलिस ने आगे बताया, "जब रोहित ने छलांग लगाई, तब हॉस्टल में रहने वाला एक अन्य छात्र छत पर कॉल कर रहा था. पुलिस स्टेशन में आकस्मिक मृत्यु की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. पुलिस फिलहाल आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है.
---- समाप्त ----