अमेरिका में डिपोर्टेशन के वक्त खुद को खाने लगा शख्स! ट्रंप की अधिकारी का बड़ा दावा

1 week ago 2

अमेरिका में अवैध प्रवासियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के बीच एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. अमेरिकी गृह सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम ने दावा किया है कि एक अवैध प्रवासी ने डिपोर्ट किए जाने के दौरान खुद को ही खाना शुरू कर दिया. ये घटना उस समय हुई जब उसे फेडरल एजेंट्स द्वारा विमान से देश से बाहर भेजा जा रहा था. गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसे तुरंत फ्लाइट से उतारकर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

'ऑटो-कैनिबलिज़्म' यानी खुद को खाने की ये घटना फ्लोरिडा के एलीगेटर अलकाट्राज़ डिटेंशन सेंटर से जुड़ी है, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फ्लोरिडा गवर्नर रॉन डीसैंटिस के साथ नोएम निरीक्षण के लिए पहुंची थीं.

नोएम ने क्या कहा?

फॉक्स न्यूज़ के मुताबिक नोएम ने बताया कि मैं ICE (इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एन्फोर्समेंट) के साथ काम कर रहे कुछ मार्शलों से बात कर रही थी. तब मार्शल्स ने मुझे बताया कि उन्होंने एक 'कैनिबल' (आत्मभक्षी) को डिटेन किया था और डिपोर्टेशन के लिए फ्लाइट में बैठाया था, लेकिन उसने खुद को खाना शुरू कर दिया. उसे इलाज के लिए उतारना पड़ा और मेडिकल ट्रीटमेंट देना पड़ा. नोएम ने उस व्यक्ति को मानसिक रूप से विक्षिप्त और समाज के लिए खतरा बताया. क्रिस्टी नोएम ने कहा कि ये वे लोग हैं, जिन्हें हम अमेरिका की सड़कों से हटाना चाहते हैं, वे हमारे बच्चों के बीच नहीं रहने चाहिए.

एलिगेटरों और अजगरों के बीच बना डिटेंशन सेंटर

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक फ्लोरिडा में बनाया गया नया डिटेंशन सेंटर मियामी से 65 किलोमीटर दूर दलदली इलाके में स्थित है, जो एलिगेटर और अजगरों से घिरा हुआ है. सिर्फ 8 दिनों में बने इस केंद्र का निर्माण ट्रंप प्रशासन के साथ समझौते के तहत हुआ है, ताकि बड़े पैमाने पर निर्वासन अभियान को अंजाम दिया जा सके. फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डीसैंटिस ने बताया कि यहां जल्द ही पहले बंदियों को लाया जाएगा. यह केंद्र शुरुआती 30-60 दिनों में 1000 लोगों को और भविष्य में 5000 तक को रखने में सक्षम होगा.

'खुद निर्वासित हो जाइए, वरना डिटेंशन सेंटर भेजा जाएगा'

क्रिस्टी नोएम ने चेतावनी दी कि जो लोग अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे हैं, वे स्वेच्छा से निर्वासित हो जाएं, तो भविष्य में कानूनी रूप से लौट सकते हैं. लेकिन अगर नहीं गए, तो उन्हें इसी डिटेंशन सेंटर में भेजा जाएगा और फिर कभी लौटने का मौका नहीं मिलेगा.

Live TV

Read Entire Article