देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टीसीएस ने अपनी पहली तिमाही के नतीजे (TCS Q1 Results) घोषित कर दिए हैं और ये शानदार रहे हैं. फाइनेंशियल ईयर 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 6 फीसदी बढ़कर 12,760 करोड़ रुपये रहा है. इसके अलावा कंपनी के रेवेन्यू में भी उछाल देखने को मिला है. नेट प्रॉफिट में इजाफा होने के बाद कंपनी ने निवेशकों के लिए डिविडेंड (TCS Dividend) का भी ऐलान किया है.
प्रॉफिट से रेवेन्यू तक में इजाफा
आईटी दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) द्वारा जून 2025 तिमाही (Q1 FY26) के नतीजे घोषित करते हुए बताया गया है कि उसका नेट प्रॉफिट में 5.98 फीसदी की साल-दर-साल (YoY) बढ़त के साथ 12,760 करोड़ रुपये हो गया है, जो एक साल पहले की समान अवधि में 12,040 करोड़ रुपये रहा था. इसके साथ ही इस अवधि में कंपनी के ऑपरेशनल रेवेन्यू में भी उछाल आया है और ये पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के 62,613 करोड़ रुपये की तुलना में 1.32 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 63,437 करोड़ रुपये हो गया. इसके अलावा TCS की तिमाही खर्च 1.59 फीसदी बढ़ा है और ये 47,923 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 47,171 करोड़ रुपये था.
11 रुपये का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट तय
TCS ने शानदार तिमाही नतीजों का ऐलान करने के साथ ही 11 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का भी ऐलान किया है. कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, 'हम सूचित करना चाहते हैं कि गुरुवार को हुई बोर्ड बैठक में, निदेशकों ने कंपनी के 1 रुपये फेस वैल्यू के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 11 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है.' इसके लिए रिकॉर्ड डेट 4 अगस्त 2025 तय की गई है. इस डिविडेंड का भुगतान उन शेयरधारकों को किया जाएगा, जिनके नाम कंपनी के डिपॉजिटरी के रिकॉर्ड में शेयरों के लाभकारी मालिकों के रूप में बुधवार, 16 जुलाई, 2025 तक दर्ज हैं.
बता दें कि Stock Market में लिस्टेड कंपनियां है, जो निवेशकों में अपना भरोसा कायम रखने के लिए अपने मुनाफे को शेयर होल्डर्स के बीच बांटती हैं, उसे Dividend कहा जाता है. डिविडेंड बांटने का प्रोसेस दरअसल, निवेशकों को आकर्षित करने के लिए होता है और वे ज्यादा कमाई के लिए कंपनी से जुड़े रहते हैं.
CEO बोले- हमने कई बेहतरीन सौदे किए
TCS Q1 Results पेश होने के बाद कंपनी के टीसीएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और एमडी (TCS CEO-MD) के. कृतिवासन ने कहा कि लगातार ग्लोबल हालातों में बदलाव और भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के चलते डिमांड में कमी जरूर आई है, लेकिन पॉजिटिव बात ये है कि कंपनी की सभी नई सर्विसेज में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है. पहली तिमाही के दौरान हमने कई बेहतरीन सौदे किए हैं और हम लागत अनुकूलन व और AI-आधारित व्यावसायिक परिवर्तन के माध्यम से अपने ग्राहकों के साथ जुड़े हुए हैं, उन्हें चुनौतियों से निपटने में उनकी मदद कर सकें.
नतीजे वाले दिन TCS शेयर का हाल
सबसे ज्यादा वर्कफोर्स वाली कंपनियों की टॉप लिस्ट में शामिल आईटी कंपनी टीसीएस ने तिमाही नतीजों का ऐलान करते हुए बताया कि 30 जून 2025 तक उसके कर्मचारियों की संख्या 613,069 थी. Q1 Results वाले दिन टीसीएस के शेयर के बारे में बात करें, तो गुरुवार को शेयर बाजार (Stock Market) में शुरुआत तो तेज हुई, लेकिन फिर जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट तेज होती गई. लेकिन इसके बावजूद TCS Share बढ़त के साथ ग्रीन जोन में 3,395 रुपये पर क्लोज हुआ. इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप (TCS Market Cap) भी बढ़कर 12.23 लाख करोड़ रुपये हो गया.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
---- समाप्त ----