वीडियो में दिखता है कि जैसे ही कार पुल के बीच पहुंचती है. अचानक तेज बहाव कार को बहा ले जाने लगता है. कार में सवार लोग घबराकर तुरंत गेट खोलकर कूदने लगते हैं.
X
पानी के तेज बहाव में बह गई कार, बाहर कूदे 2 युवक.
मध्य प्रदेश के सागर जिले में तेज बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं और इससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. मंगलवार को खेरवाहा गांव के पास बने पुल पर एक फोर व्हीलर तेज बहाव की चपेट में आकर तिनके की तरह बह गई. इस हादसे का 37 सेकंड का वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाएगी.
वीडियो में दिखता है कि जैसे ही कार पुल के बीच पहुंचती है, अचानक तेज बहाव कार को बहा ले जाने लगता है. कार में सवार लोग घबराकर तुरंत गेट खोलकर कूदने लगते हैं.
ड्राइवर सहित तीनों युवक किसी तरह बहते-बहते किनारे तक पहुंचते हैं और अपनी जान बचा लेते हैं. देखें Video:-
गनीमत यह रही कि कार थोड़ी दूर जाकर एक पेड़ के सहारे अटक गई, जिससे कार में सवार युवक बाहर निकल पाए.
---- समाप्त ----