बारिश का मौसम आते ही दिल्ली-ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम के लोगों के लिए मुसीबत का दौर शुरू हो जाता है. देखते ही देखते सड़कों पर घुटनों भर पानी जमा हो जाता है, वहीं कहीं जाम की लंबी-लंबी कतारें दिखती हैं.
X
बारिश से लगा जाम ही जाम (Photo-PTI)
दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह की बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. कुछ देर की बारिश से ही सड़कों पर पानी जमा हो गया, ट्रैफिक की रफ्तार भी धीमी पड़ गई. मौसम विभाग ने दिल्ली और आस-पास के इलाके के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया.
बारिश का मौसम आते ही दिल्ली-ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम के लोगों के लिए मुसीबत का दौर शुरू हो जाता है. देखते ही देखते सड़कों पर घुटनों भर पानी जमा हो जाता है, वहीं कहीं जाम की लंबी-लंबी कतारें दिखती हैं.
ऐसा लगता है जैसे बारिश में ये शहर पूरी तरह से ठप पड़ जाते हैं. आम आदमी के लिए ये दिन मुसीबत लेकर आते हैं. बारिश के पानी के कारण सड़कें तालाब में बदल जाती हैं. फुटपाथ पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है.
नालियों की सफाई न होने के कारण पानी बहने का रास्ता नहीं मिलता, जिससे जलभराव की समस्या और बढ़ जाती है. पूरी दिल्ली और आसपास के इलाकों में पानी कहीं सड़क पर जमा हो जाता है और कहीं मेट्रो स्टेशनों या बस स्टॉप के पास ऐसे जाम लग जाता है कि चलने का नाम ही नहीं लेता.
सड़क पर ट्रैफिक इतना बढ़ जाता है कि घंटों फंसे रहने वाले लोग अपने काम-काज में देरी से पहुंच पाते हैं. ऑफिस टाइम का जाम नौकरीपेशा लोगों की परेशानी बढ़ाने का काम करता है. जिस सड़क पर 10 मिनट में सफर पूरा हो जाता था, वो घंटों का रास्ता बन जाता है.
मेट्रो या सार्वजनिक परिवहन में भीड़ बढ़ जाती है. लोग बेहाल दिखते हैं पर कोई विकल्प भी नहीं होता. बारिश का मज़ा लेने के बजाय ये इंतजार की घड़ियाँ लोगों की जिंदगी मुश्किल कर देती हैं.
---- समाप्त ----