इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है. राहुल ने भारतीय टीम की पहली पारी में शतक जड़ दिया. राहुल ने 13 चौके की मदद से 176 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. राहुल के टेस्ट करियर का ये 10वां और मौजूदा सीरीज का दूसरा शतक रहा. राहुल ने इससे पहले लीड्स टेस्ट मैच में 137 रनों की पारी खेली थी.
केएल राहुल हालांकि शतक पूरा करने के बाद अपनी अगली ही गेंद पर चलते बने. राहुल को शोएब बशीर ने आउट किया. राहुल ने लॉर्ड्स में लगातार दूसरे टेस्ट में शतकीय पारी खेली है. बता दें कि राहुल ने अगस्त 2021 में भी इस मैदान पर शतक जड़ा था. तब उन्होंने भारत की पहली पारी में 129 रन बनाए थे. राहुल ऐसे दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने लॉर्ड्स में दो या उससे ज्यादा शतक जड़े. दिलीप वेंगसरकर ने इस मैदान पर 3 शतक जड़े, जो विदेशी बल्लेबाजों में सर्वाधिक है.
केएल राहुल ऐसे चौथे विदेशी सलामी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने लॉर्ड्स के मैदान पर दो शतक जड़े हैं. इससे पहले बिल ब्राउन (ऑस्ट्रेलिया), गॉर्डन ग्रीनिज (वेस्टइंडीज) और ग्रीम स्मिथ (साउथ अफ्रीका) ही ऐसा कर पाए थे. केएल राहुल का यह इंग्लैंड में चौथा टेस्ट शतक रहा. साल 2000 के बाद से इंग्लैंड में विदेशी सलामी बल्लेबाजों में राहुल से ज्यादा शतक ग्रीम स्मिथ (5) ने जड़े.
देखा जाए तो केएल राहुल के दस टेस्ट शतकों में से नौ विदेशी मैदानों पर आए हैं. राहुल ने चार टेस्ट शतक इंग्लैंड में लगाए. जबकि साउथ अफ्रीका में उनके बल्ले से दो टेस्ट शतक निकले. राहुल ने एक-एक टेस्ट शतक ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और भारत में लगाए. राहुल ऐसे तीसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने शुरुआती 10 में से 9 टेस्ट शतक विदेशी जमीन पर लगाए. केन बैरिंगटन (इंग्लैंड) और मोहिंदर अमरनाथ (भारत) ही ऐसा कर पाए थे.
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी में केएल राहुल ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 141 रन जोड़े. राहुल-पंत की जोड़ी ने अब तक इंग्लैंड में चार टेस्ट पारियों में से तीन में शतकीय साझेदारियां की हैं, जो किसी भारतीय पेयर के लिए सर्वाधिक है. राहुल-पंत के बीच इसी साल लीड्स टेस्ट मैच में 195 रनों की साझेदारी हुई थी. वहीं साल 2018 में ओवल टेस्ट मैच में दोनों ने 204 रनों की पार्टनरशिप की थी.
---- समाप्त ----