कोटा में दर्दनाक हादसा, सगाई से लौट रहे परिवार की मिनीबस ट्रक से टकराई, चार की मौत

7 hours ago 1

राजस्थान के कोटा में रविवार तड़के दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक मिनीबस के ट्रक से टकरा जाने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए. मृतकों में बुजुर्ग महिला, उनके दो बेटे और दामाद शामिल हैं. परिवार एक सगाई समारोह से लौट रहा था. हादसे की वजह ड्राइवर की झपकी मानी जा रही है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

X

 AI-generated)

मिनीबस ट्रक से टकराई, चार की मौत (Photo: AI-generated)

राजस्थान के कोटा में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए. हादसा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में तड़के करीब 3:30 बजे हुआ.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक करौली जिले का रहने वाला एक परिवार सगाई समारोह से लौट रहा था. परिवार के 14–15 सदस्य एक मिनीबस से यात्रा कर रहे थे. रास्ते में बस के ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई और मिनीबस सामने खड़े ट्रक से जा टकराई.

हादसे में 70 साल की गीता सोनी, उनके दो बेटे अनिल सोनी (48), बृजेश सोनी (55), और दामाद सुरेश सोनी (45) की मौत हो गई. गीता सोनी और उनके बेटों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुरेश सोनी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

मिनीबस में सवार अन्य 10 लोग घायल हो गए, जिनमें से सात का कोटा के अस्पताल में इलाज जारी है. इनमें चार महिलाएं शामिल हैं. हादसे की सूचना पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत, बचाव कार्य में जुट गई. घायल लोगों को तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया.

परिवार के सदस्य कपिल सोनी ने बताया कि उन्हें तड़के करीब 3:45 बजे हादसे की जानकारी मिली, जिसके बाद वो घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. उन्होंने बताया कि पूरा परिवार अनिल सोनी के बेटे की सगाई में शामिल होकर लौट रहा था.

बोरखेड़ा थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं, हादसे के बाद मिनीबस ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.
 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article