गाजियाबाद में बड़ा हादसा टला, फूड काउंटर पर गिरा बिल्डिंग की बालकनी का प्लास्टर, VIDEO

12 hours ago 1

गाजियाबाद की एक सोसाइटी में ऊपरी मंजिल की बालकनी का प्लास्टर नीचे लगे फूड काउंटर पर आ गिरा. गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. घटना से सोसाइटी में भय और नाराजगी फैल गई. लोग बिल्डर की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं और मेंटेनेंस सुधार की मांग कर रहे हैं.

X

 ITG)

गाजियाबाद में फूड काउंटर पर गिरा बिल्डिंग की बालकनी का प्लास्टर (Photo: ITG)

उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र की पॉश सोसाइटी KW सृष्टि में रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया. सोसाइटी की एक ऊपरी मंजिल की बालकनी का भारी प्लास्टर अचानक टूटकर नीचे फूड कॉर्नर के काउंटर पर आ गिरा. गनीमत रही कि घटना के वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था, वरना जानमाल का बड़ा नुकसान हो सकता था. हालांकि, चंद सेकंड पहले ही एक युवक उसी जगह से गुजरते हुए सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है, जिससे यह हादसा बाल-बाल टल गया.

घटना की तस्वीरें और सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद सोसाइटी में रह रहे लोगों में भय का माहौल और नाराजगी है . वहीं हादसे में फूड काउंटर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे साफ पता चलता है कि अगर कोई व्यक्ति इसकी चपेट में आ जाता तो हालात गंभीर हो सकते थे. स्थानीय लोग अब बिल्डर और मेंटेनेंस की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं और जल्द सुधारात्मक कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि कोई बड़ा हादसा यहां ना हो पाए.

घटना के वीडियो में दिखता है कि एक शख्स हादसे वाली जगह से गुजरता है और अचानक ही वहां फूड काउंटर पर ऊपर की बिल्डिंग की बालकनी का भारी भरकम प्लास्टर गिर पड़ता है और अफरा तफरी मच जाती है. पहले लोग घबराते हैं और फिर लोगों की भीड़ जुट जाती है.यहां बड़ा हादसा होने से बाल- बाल बच गया.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article