चाचा अनु मलिक पर लगा था 'मी टू' का आरोप, भतीजे अमाल ने नहीं किया सपोर्ट, बोले- शर्मिंदा हुआ...

7 hours ago 1

म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक ने पिछले कुछ समय में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई सारे खुलासे किए हैं. उन्होंने अपनी फैमिली को लेकर काफी बातें की हैं. अमाल ने अपने चाचा अनु मलिक पर लगे यौन उत्पीड़न आरोप पर अपनी राय रखी है. उन्होंने इस दौरान उनके साथ अपने रिश्तों का भी खुलासा किया है. अमाल का कहना है कि वो अनु मलिक को अपने परिवार का सदस्य नहीं मानते हैं.

अनु मलिक संग कैसा है अमाल मलिक का रिश्ता?

अमाल मलिक ने सिद्धार्थ कनन के इंटरव्यू में चाचा अनु मलिक संग अपने बिगड़े रिश्तों पर बात की. उन्होंने कहा था कि अनु मलिक ने उनके पिता डब्बू मलिक के करियर को बर्बाद किया था. जिसके बाद अमाल के रिश्ते उनसे काफी खराब हो गए थे. जब अनु मलिक पर 'मी टू' के आरोप लगे थे, तब भी अमाल ने अपने चाचा का सपोर्ट नहीं किया था.

अमाल ने अनु मलिक संग अपने रिश्ते पर कहा, 'मैं अनु मलिक से जब भी पब्लिक में मिलता हूं तो मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं. लेकिन जो उनके कर्म रह चुके हैं या जितनी कहानियां मैंने सुनी हैं जैसे पापा से प्रोजेक्ट्स उनसे छीनकर उनसे कम पैसों में कर लेना. उसके बाद मेरा उनसे ना ही उनके परिवार से अच्छा रिलेशनशिप रहा है. मैं उनसे सालों से नहीं मिला हूं, मैं पार्टीज में भी नहीं जाता. वो लोग अरमान की शादी में इनवाइटेड थे और वहां आए भी.'

अनु मलिक पर लगे आरोप, क्या बोल गए अमाल

अमाल ने आगे अनु मलिक पर लगे यौन उत्पीड़न आरोप पर कहा, 'मैंने उनसे ना बात की और ना ही उन्हें सपोर्ट किया था. ये मेरी परेशानी नहीं है क्योंकि मैं उन्हें अपने परिवार का सदस्य नहीं मानता हूं. मैं बहुत शर्मिंदा हुआ था जब उनपर ऐसे आरोप लगे थे. मेरा उनसे कभी फैमिली वाला रिलेशनशिप नहीं रहा है. लेकिन मुझे लगता है अगर किसी ने उनके खिलाफ आवाज उठाई है, तो उसके पीछे कोई ना कोई सच्चाई जरूर होगी. वरना इतने सारे लोग क्यों बोलेंगे. बिना आग के धुआं नहीं निकलता है.'

अमाल ने आगे अपने पिता डब्बू मलिक के रिएक्शन पर भी बात की. उन्होंने बताया, 'जब अनु मलिक पर ये सारे आरोप लग रहे थे, तब मेरे पापा ने भी मुझसे मजाक में पूछा था कि तुम्हारे लिए तो कोई नहीं ऐसा बोलेगा ना? मैंने उन्हें समझाया कि नहीं, मैंने आजकत किसी के साथ ना गंदी तरह से बात की. ना ही उसे गलत फील कराया. मैं अपने काम से काम रखता हूं. मेरे साथ जितनी फीमेल आर्टिस्ट्स ने काम किया है, मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि उन्हें मेरे साथ सुरक्षित महसूस हुआ होगा.'

बता दें अमाल मलिक बॉलीवुड के काफी बड़े म्यूजिक डायरेक्टर हैं जिन्होंने 'कबीर सिंह', 'एमएस धोनी', 'भूल भुलैया 3', 'दे दे प्यार दे' जैसे तमाम हिट फिल्मों के लिए गाने कंपोज किए हैं.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article