जापान से ब्राजील तक... 3 दिन 21 देश, ट्रंप लगातार फोड़ रहे टैरिफ बम, पिक्चर अभी बाकी

1 day ago 1

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार अपना टैरिफ बम (Trump Tariff Bomb) दुनिया के तमाम देशों पर फोड़ रहे हैं. महज तीन दिन में ही 21 देशों पर अमेरिकी टैरिफ (US Tariff) का ऐलान किया जा चुका है. सप्ताह की शुरुआत में सोमवार को जापान-कोरिया (Japan-Korea) समेत 14 देशों को ट्रंप के टैरिफ लेटर भेजे गए, तो इस दिन की शांति के बाद बुधवार को फिर 7 देशों की लिस्ट जारी की गई और इसमें ब्रिक्स में शामिल ब्राजील पर सबसे ज्यादा 50% का टैरिफ लगाया गया है. ये लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती, क्योंकि पिक्चर अभी बाकी है और 1 अगस्त से पहले अन्य देशों पर को भी अमेरिका से तगड़ा झटका लग सकता है. 

ब्राजील पर सबसे ज्यादा 50% टैरिफ
अमेरिका राष्ट्रपति Donald Trump ने बुधवार को सात देशों को टैरिफ लेटर भेजे और इन पर 20 से 50 फीसदी तक टैरिफ लगाया गया है. ट्रंप के निशाने पर सबसे आगे ब्राजील रहा, जो BRICS देशों में शामिल है और टैरिफ को लेकर अमेरिका की कड़ी आलोचना कर चुका है. ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा (Lula Da Silva) ने तो ट्रंप पर निशाना साधते हुए यहां तक कह दिया था कि दुनिया को अब किसी शहंशाह की जरूरत नहीं है. इसके बाद अब उस पर 50 फीसदी का टैरिफ लगाया गया है, जो अब तक जारी लिस्ट में शामिल देशों पर लगाए गए टैरिफ में सबसे अधिक है. 

ट्रंप की नई लिस्ट में ये 6 देश भी शामिल 
राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से बुधवार को ब्राजील के अलावा छह अन्य देशों के आयात पर भी नए टैरिफ का ऐलान किया गया और जिन देशों को Trump Tariff Letter भेजे गए हैं, उनके स्क्रीनशॉट्स ट्रंप द्वारा ट्रूथ सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए गए हैं. इनमें फिलीपींस, ब्रुनेई, मोल्दोवा, अल्जीरिया, इराक और लीबिया शामिल हैं. टैरिफ रेट्स की बात करें, तो Philippines पर 20%, Brunei और Moldova पर 25%, जबकि Algeria, Iraq और Libya पर 30 फीसदी का टैरिफ लगाया गया है. इन देशों पर भी 1 अगस्त से नई टैरिफ दरें लागू हो जाएंगी. 

इससे पहले सोमवार को ट्रंप की ओर से एक साथ 14 देशों के नेताओं को टैरिफ लेटर भेजा गया था. इनकी लिस्ट और इनपर लगाए गए टैरिफ की बात करें, तो... 

  • जापान-25% 
  • साउथ कोरिया-25% 
  • म्यांमार-40% 
  • लाओस-40% 
  • दक्षिण अफ्रीका-30% 
  • कजाकिस्तान-25% 
  • मलेशिया-25% 
  • ट्यूनीशिया-25%
  • इंडोनेशिया-32%
  • बोस्निया-30% 
  • बांग्लादेश-35% 
  • सर्बिया-35% 
  • कंबोडिया-36% 
  • थाईलैंड-36% 

अब नहीं बढ़ेगी टैरिफ की डेडलाइन
बता दें कि US President द्वारा बीते 2 अप्रैल को 'मुक्ति दिवस' बताते गुए दुनियाभर के देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ (Reciprocal Tariff) का ऐलान किया गया था. इसके बाद शेयर बाजार में जबरदस्त हलचल देखने को मिली थी, हालांकि बाद में ट्रंप ने टैरिफ लागू किए जाने को 90 दिन के लिए टाल दिया था और इसकी डेडलाइन 9 जुलाई कर दी गई थी, जो बीते कारोबारी दिन बुधवार को समाप्त होने वाली थी, जिसे बढ़ाकर 1 अगस्त किया गया है. इसके साथ ही इसे लेकर मंगलवार को एक अन्य Social Media पोस्ट में ट्रंप ने साफ किया कि अगस्त की शुरुआत की इस तारीख में  अब कोई बदलाव नहीं होगा.

India-US में कब बनेगी बात? 
एक ओर जहां ट्रंप टैरिफ बम फूटने का सिलसिला जारी है, तो वहीं India-US Trade Deal को लेकर ऐलान नहीं किया जा सका है. हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति लगातार ये दावा करते नजर आ रहे हैं कि भारत के साथ अमेरिका का व्यापार समझौता होने के करीब है. ट्रंप के बयान के मुताबिक, भारत ने कृषि और डेयरी (Agriculture-Dairy) को छोड़कर लगभग सभी क्षेत्रों में अमेरिकी वस्तुओं के लिए पर्याप्त बाजार पहुंच की पेशकश की है.

बता दें कि UK के साथ ट्रेड डील हो या फिर Australia के साथ, भारत ने इन सेक्टर्स को दूर ही रखा है और अमेरिका के मामले में भी भारत अपने रुख पर अडिग बना हुआ है. इसके पीछे बड़ी ये है कि ये सेक्टर्स देश की आबादी के बड़े हिस्से को रोजगार मुहैया कराते हैं और लोगों की अजीविका का बड़ा जरिया हैं. सरकार को चिंता है कि इंडस्ट्रियल लेवल पर उत्पादित अमेरिकी आयात कीमतों को कम करेगा और खासकर ग्रामीण आजीविका को अस्थिर कर सकता है. 

---- समाप्त ----

Read Entire Article