गाजियाबाद की एक आलीशान कोठी में फर्जी ‘दूतावास’ चल रहा था. यूपी एसटीएफ ने इस पूरे मामले का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान जो आरोपी पकड़ा गया है, वो खुद को कई देशों का ‘राजदूत’ बताता था. उसने लग्जरी गाड़ियों पर डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट और विदेश मंत्रालय की मुहर वाले फर्जी दस्तावेज तैयार कर रखे थे. जब यूपी STF ने छापा मारा तो पूरा खेल सामने आ गया.
X
गाजियाबाद में फर्जी दूतावास चलाते पकड़ा गया आरोपी. (Photo: ITG)
गाजियाबाद की एक पॉश कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यूपी एसटीएफ (नोएडा यूनिट) ने एक आलीशान कोठी पर छापा मारा. इस छापे में एक ऐसा फर्जी दूतावास पकड़ा गया, जिसे देखकर खुद अफसर भी चौंक गए. गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम हर्ष वर्धन जैन है, जो कविनगर, गाजियाबाद का रहने वाला है.
हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपी हर्षवर्धन खुद को West Arctica, Saborga, Poulvia और Lodonia जैसे काल्पनिक या माइक्रो-नेशन्स के राजदूत (Ambassador) बताकर कई सालों से एक फर्जी दूतावास चला रहा था.
यूपी एसटीएफ की जांच में सामने आया है कि आरोपी ने कविनगर गाजियाबाद में एक कोठी किराए पर ले रखी थी, वहां West Arctica Embassy के नाम से फर्जी दूतावास खोल रखा था. उसके पास से चार डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगी लग्जरी गाड़ियां, 12 फर्जी डिप्लोमैटिक पासपोर्ट और विदेश मंत्रालय की नकली मुहरें बरामद की गई हैं. यही नहीं, उसके पास 34 अलग-अलग विदेशी कंपनियों और देशों की मोहरें, फर्जी प्रेस कार्ड, पैन कार्ड और करीब 44.7 लाख रुपये कैश मिले हैं. इसके अलावा कई फॉरेन करेंसी और कुल 18 डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट भी बरामद की गईं.
---- समाप्त ----