दिल्ली में स्कूलों और कॉलेजों को मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकियां लगातार मिल रही हैं. तीन दिन से यह सिलसिला जारी है. सेंट थॉमस स्कूल, सेंट स्टीफन कॉलेज, रामजस कॉलेज और साइंटिफिक डिफेंस कॉलेज समेत कई संस्थानों को मेल के जरिए धमकियां मिली हैं. पुलिस, बम स्क्वॉड और फायर टीम मौके पर जांच कर रही हैं. अभी तक कहीं कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.
X
दिल्ली के स्कूलों को लगातार बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं. (Photo - Screengrab)
राजधानी दिल्ली में लगातार तीसरे दिन स्कूलों और कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं. इन धमकियों से छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों में दहशत का माहौल है. खास बात यह है कि ये धमकियां ईमेल के जरिए भेजी जा रही हैं, जिन्हें लेकर दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ते सतर्क हो गए हैं.
16 जुलाई को द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल और एक अन्य स्कूल को धमकी भरा मेल मिला. इससे पहले 15 जुलाई को भी सेंट थॉमस स्कूल के अलावा दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन और रामजस कॉलेज को भी इसी तरह की धमकी मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी संस्थानों को खाली कराया और सघन तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में अब सेंट थॉमस स्कूल और सेंट स्टीफन कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
इसी तरह दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस स्थित साइंटिस्ट डिफेंस कॉलेज को सुबह 7:15 बजे ईमेल के माध्यम से धमकी मिली कि कॉलेज और लाइब्रेरी में आरडीएक्स रखा गया है और कॉलेज को बम से उड़ाने की योजना है. कॉलेज प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. फायर ब्रिगेड, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरे कॉलेज परिसर में सर्च ऑपरेशन चलाया.
गौरतलब है कि एक महीने पहले भी इसी कॉलेज में बम की धमकी दी गई थी, जब छात्र-छात्राएं कॉलेज में मौजूद थे. इस बार कॉलेज की छुट्टियां चल रही थीं, जिससे अंदर केवल कुछ कर्मचारी और गार्ड ही थे. सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था.
यह भी पढ़ें: मेरठ में कांवड़ियों ने स्कूल बस में की तोड़फोड़, Video Viral, एफआईआर दर्ज
14 जुलाई को भी चाणक्यपुरी के नेवी स्कूल और द्वारका के सीआरपीएफ स्कूल को बम की कॉल आई थी. हर बार धमकियां मेल या कॉल के जरिए दी जा रही हैं, लेकिन अभी तक किसी भी जगह से कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.
पुलिस सभी धमकी भरे मेल्स की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये मेल किसने और क्यों भेजे. लगातार मिल रही धमकियों ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है.
---- समाप्त ----