नेपाल से जुड़ी बड़ी खबरें आ रही हैं, जहां राजनीतिक अस्थिरता एक प्रमुख चिंता का विषय बनी हुई है. पड़ोसी देश में फिलहाल सेना ने सब कुछ अपने कब्जे में ले लिया है. इस बीच, नेपाल में अंतरिम सरकार के गठन का रास्ता साफ होता हुआ दिखाई दे रहा है. जानकारी के अनुसार, सुशीला कार्की नेपाल की प्रमुख बन सकती हैं. वह नेपाल के सुप्रीम कोर्ट की पूर्व मुख्य न्यायाधीश रह चुकी हैं. एक वर्चुअल बैठक में शामिल हुए लोगों का कहना है कि "देश को फिलहाल सुशीला कारकी संभाले."
TOPICS: