नेपाल में पिछले दो दिनों से जारी हिंसक प्रदर्शनों के बाद हालात बिगड़ गए हैं. काठमांडू और आसपास के इलाकों में झड़प और आगजनी में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 400 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने संसद, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के निजी आवासों में आग लगा दी. सेना ने अब नेपाल का नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया है और काठमांडू में कर्फ्यू लागू है.
TOPICS: