बुमराह IN... ये खिलाड़ी बाहर, लॉर्ड्स टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग-11 में बड़ा बदलाव

1 day ago 2

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला गुरुवार (10 जुलाई) से क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में शुरू हुआ है. इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. यानी भारतीय टीम पहले गेंदबाजी कर रही है.

इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है, वहीं फास्ट बॉलर प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर बैठना पड़ा है. बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत एजबेस्टन टेस्ट मैच के लिए आराम दिया गया था.

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस हारने के बाद कहा, 'मैं आज सुबह तक उलझन में था कि यहां क्या किया जाए. मैं पहले गेंदबाजी करता. पहले सेशन में गेंदबाजो के लिए कुछ न कुछ जरूर होगा. सभी ने अपना योगदान दिया था और इसी पर चर्चा हुई. गेंदबाज आत्मविश्वास से भरे हुए हैं. एजबेस्टन के मैदान पर 20 विकेट लेना आसान नहीं था. मैं बहुत अच्छा फील कर रहा हूं. एक बल्लेबाज के तौर पर आप परिस्थिति के अनुसार बल्लेबाजी की उम्मीद करते हैं. हमने एक बदलाव किया है, प्रसिद्ध की जगह बुमराह टीम में आए हैं.'

इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतने के बाद कहा, 'हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. इस पिच पर पहले घंटे में आमतौर पर गेंदबाजों को कुछ मदद मिलती है, माहौल अच्छा है. अच्छी सीरीज चल रही है, हम इस मैच के लिए तैयार हैं. लॉर्ड्स में खेलना सभी को पसंद है और आपको इस मौके का पूरा लुत्फ लेना चाहिए. बस एक बदलाव हुआ है, टंग की जगह आर्चर आए हैं.'

मेजबान इंग्लैंड ने इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग-11 पहले ही घोषित कर दी थी. इंग्लैंड ने एक बदलाव करते हुए तेज गेंदबाड जोफ्रा आर्चर को एकादश में जगह दी. जोफ्रा चार साल बाद टेस्ट मैच खेलने उतरे हैं. आर्चर को जोश टंग के स्थान पर प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है.

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग-11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग-11: बेन डकेट, जैक क्राउली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कार्स, शोएब बशीर.

---- समाप्त ----

Read Entire Article