मुजफ्फरनगर के शिव चौक पर कांवड़ियों और बाइक सवार के बीच विवाद हो गया. गंगाजल के कलश से बाइक के टकराने पर कांवड़ियों ने बाइक सवार की डंडों से पिटाई कर दी और उसकी बाइक में तोड़फोड़ की. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
X
कावंड़ियों ने बाइक सवार युवक को पीटा
मुजफ्फरनगर में एक बार फिर कांवड़ यात्रा के दौरान हंगामे की तस्वीर सामने आई है. गुरुवार को हरिद्वार से गंगाजल लेकर दिल्ली जा रहे कांवड़ियों की एक टोली जब शिव चौक पहुंची, तभी एक बाइक सवार की बाइक एक कांवड़िए से टकरा गई. इससे गुस्साए कांवड़ियों ने बाइक सवार पर डंडों से हमला कर दिया और उसकी बाइक में तोड़फोड़ कर दी.
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तुरंत पहुंचकर बाइक सवार को भीड़ से छुड़ाया और मामला शांत कराया.
कांवड़ियों ने बाइक सवार पर डंडों से हमला किया
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कांवड़िए बाइक सवार की पिटाई और बाइक तोड़ते नजर आ रहे हैं, वहीं बाइक सवार भी हेलमेट से पलटवार करता दिख रहा है.
दिल्ली के रहने वाले एक कांवड़िए प्रशांत ने बताया कि इससे पहले भी कई बार बाइक कांवड़ियों के कलश से टकरा चुकी है. उन्होंने कहा कि प्रशासन से बार-बार रोड बंद करवाने की मांग की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. उनका आरोप है कि बाइक सवार ने गंगाजल में टक्कर मारी, जिससे जल खंडित हो गया.
पुलिस ने बाइक सवार को हिरासत में लिया
इस घटना पर सीओ सिटी राजू कुमार साव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. बाइक सवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने कांवड़ियों को समझाकर आगे भेज दिया है. ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. वहीं इस तरह की घटनाओं लोगों में डर का माहौल बाना हुआ है.
---- समाप्त ----