यॉट पर बॉयफ्रेंड की बांहों में रोमांटिक हुई टीवी की ये हसीना, फिदा हुए फैंस

5 hours ago 1

 Instagram @kkundrra)

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा टीवी वर्ल्ड के फेमस कपल हैं. इनकी केमिस्ट्री इतनी दमदार है कि फैंस का दिल जीत ही लेती है. 

 Instagram @kkundrra)

हाल ही में करण और तेजस्वी ने सिंगापूर में वेकेशन मनाया, जहां दोनों ने खूब मस्ती की और 'मिनियन वर्ल्ड' में गुम दिखाई दिए. इनकी फन लविंग फोटो सोशल मीडिया पर छा गई हैं. 

 Instagram @kkundrra)

कपल ने यॉट राइड भी एंजॉय किया, जहां दोनों का स्टाइलिश अंदाज भी खूब झलका. करण जहां ब्लैक टी-शर्ट और व्हाइट पैंट्स में कूल लुक लिए हैंडसम लगे. तो वहीं तेजस्वी ने पिंक फ्लोरल श्रग के साथ क्रॉप टॉप और पैंट कैरी किया था. 

 Instagram @kkundrra)

तेजस्वी और करण इस दौरान रोमांटिक होते भी दिखे. तेजस्वी बॉयफ्रेंड करण की गोद में चढ़ीं नजर आईं. दोनों का खिलखिलाता चेहरा देख फैंस ने भी दिल थाम लिया.

 Instagram @kkundrra)

कपल इतना क्यूट लग रहा था कि फैंस की निगाहें इन पर थम सी गई. हर किसी ने इस जोड़ी की तारीफ ही की. यूजर्स ने कहा कि इनकी जोड़ी बनी रहे. दोनों कितने प्यारे लगते हैं. 

 Instagram @kkundrra)

वहीं कुछ यूजर्स कपल की शादी को लेकर पूछने लगे कि- इतना प्यार है, ये दोनों इतने साल से साथ हैं, तो शादी क्यों नहीं कर लेते. फैंस बेसब्री से तेजस्वी-करण की शादी के इंतजार कर रहे हैं. 

 Instagram @kkundrra)

मालूम हो कि तेजस्वी-करण बिग बॉस 15 के दिनों से साथ हैं और यहीं से उनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी. पिछले चार सालों से दोनों रिलेशनशिप में हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं.

 Instagram @kkundrra)

हाल ही में दोनों की ब्रेकअप की अफवाहें सामने आईं, लेकिन करण कुंद्रा ने ऐसी झूठी खबरों का सोशल मीडिया पर जोरदार जवाब दिया. करण ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा कि "दाल गल नहीं रही तुम्हारी!" उन्होंने साफ किया कि उनके और तेजस्वी के रिश्ते को फर्जी बताने वाली खबरें सिर्फ अफवाह हैं.

 Instagram @kkundrra)

करण और तेजस्वी की शादी को लेकर भी चर्चा रहती है, लेकिन दोनों ने अभी तक कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है. कपल में 8 साल का ऐज गैप है, बावजूद इसके ये शोबिज के मोस्ट लविंग कपल हैं. 

Read Entire Article