रात में हो गया लॉर्ड्स में 'खेल', प‍िच से हरियाली गायब... कैप्टन ग‍िल भी हुए कन्फ्यूज

1 day ago 2

Lord's pitch Update, ENG Vs IND 3rd Test : लॉर्ड्स टेस्ट के आगाज होने से पहले ही बवाल मच गया है. इसकी वजह है यहां की प‍िच. दो दिन पहले जो पिच इतनी हरी-भरी थी कि लग रही थी, ऐसा लगा कि तेज गेंदबाजों की बल्ले-बल्ले होगी. लेकिन अब उसका रंग-रूप ही बदल गया है.  

अब पिच देख के लग रहा है यहां बल्लेबाज धमाका करेंगे. फ‍िलहाल मैच में टॉस इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. प‍िच को देखकर शुभमन ग‍िल कन्फ्यूज नजर आए. इस मुकाबले के ल‍िए टीम इंड‍िया ने एक बदलाव किया, प्रस‍िद्ध कृष्णा की जगह जसप्रीत बुमराह की टीम में एंट्री हुई. 

मैच से ठीक पहले लॉर्ड्स की प‍िच के फोटो सामने आए. जहां प‍िच पर घास नहीं द‍िखी. पहले उम्मीद थी कि एजबेस्टन की हार के बाद इंग्लैंड यहां ग्रीन टॉप प‍िच रखेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

कुल मिलाकर पिच से घास साफ हो चुकी है, अब वो सूखी और बैलेंस्ड लग रही है, जैसे कह रही हो- आओ बल्लेबाजों, रन बरसाओ... पिच देखकर ऐसा लग रहा है कि यहां जमकर रन बनने वाले हैं और सिर्फ तेज गेंदबाज नहीं बल्कि स्पिनर्स को भी यहां मदद मिलेगी. 

Lord's Pitch Lord's Pitch 

वैसे इंग्लैंड ने जिस तरह की प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया उसे देखकर तो साफ ही लग रहा था कि पिच सिर्फ तेज गेंदबाजों को मदद नहीं देगी. क्योंकि इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में शोएब बशीर भी शामिल हैं.

शुभमन गिल हुए प‍िच देखकर कन्फ्यूज 
शुभमन ग‍िल ने प‍िच देखकर कहा- सुबह थोड़ा कन्फ्यूजन था कि टॉस जीतकर क्या करना है] शायद पहले गेंदबाजी करना बेहतर लगता, पिच पहले सेशन में कुछ हरकत जरूर दिखा सकती है.  बॉलर काफी कॉन्फिडेंट हैं. पिछली बार जैसी पिच पर 20 विकेट निकालना आसान नहीं था, लेकिन टीम का जज्बा काम आया. 

वहीं क्रिकबज की कमेंट्री में यह दावा किया गया कि 9 जुलाई की शाम को प‍िच पर घास थी, लेकिन यह मैच की सुबह (भारत में दोपहर) पूरी तरह साफ हो चुकी थी. 

कैसी है लॉर्ड्स की प‍िच 
पिच रिपोर्ट के दौरान नासिर हुसैन ने कहा- इस पर थोड़ी घास है, लेकिन उसे थोड़ा कम कर दिया गया है. उन्हें थोड़ी गति और कैरी चाहिए, इसलिए उन्होंने इस पर थोड़ी घास छोड़ी है. शॉर्ट बॉल का इस्तेमाल यहां अहम होगा. ढलान अहम भूमिका निभाएगी, खासकर तेज गेंदबाजों के ल‍िए... 

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर

---- समाप्त ----

Read Entire Article