रायबरेली में राहुल गांधी के काफिले को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रोका. यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी वापस जाओ के नारे लगाए. कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री की माँ के अपमान पर राहुल गांधी से माफी की मांग की. मंत्री दिनेश प्रताप ने कहा कि राहुल गांधी ने देश के प्रधानमंत्री की माँ को गाली दी है, जो बोलोकवासी हैं. उन्होंने कहा कि इस देश में कोई भी ऐसा नहीं होगा जो किसी ना किसी माँ से जन्म लिया होगा.
TOPICS: