रूस ने यूक्रेन पर एक बार फिर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया है. पिछले कुछ दिनों में 2000 से ज्यादा ड्रोन और 900 से ज्यादा बमों का इस्तेमाल किया गया. पहली बार यूक्रेन की राजधानी में सरकारी इमारतों को निशाना बनाया गया, जिसमें एक मासूम समेत चार लोगों की मौत हुई. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति को मॉस्को आकर बातचीत का प्रस्ताव दिया था, जिसके जवाब में यूक्रेन के राष्ट्रपति ने पुतिन को कीव आने को कहा. लेकिन इन हमलों ने युद्ध विराम के सभी प्रयासों को बड़ा झटका दिया है.
TOPICS: