उत्तर प्रदेश में लखनऊ के हजरतगंज इलाके में 13 साल की दलित दिव्यांग बच्ची से गैंगरेप का मामला सामने आया है. दिव्यांग किशोरी अपने परिवार के साथ हजरतगंज में ही रहती है. उसकी बड़ी बहन ने बताया कि रात को परिवार खाना खाकर सो गया था. इस दौरान पड़ोस में रहने वाले तीन लड़के छोटी बहन को जबरदस्ती अपने साथ उठा ले गए और गैंगरेप किया. इसके बाद उन्होंने उसे घर के पास ही छोड़ दिया. उसने बताया कि बहन के कपड़े पर खून के निशान व चोट के निशान देखकर मैंने जानकारी ली. इस पर उसने इशारे से घटना के बारे में बताया.
उसने बताया कि इसके बाद पूरी जानकारी करने के लिए उसे लड़कों को दिखाया तो उसने इशारे से ही पहचान कर ली. इसके बाद बहन ने हजरतगंज थाने में जाकर मुकदमा दर्ज कराया. मामले में एसीपी हजरतगंज ने बताया कि बच्ची दिव्यांग है, उसकी निशानदेही पर आरोपियों को चिन्हित किया गया है.
उन्होंने कहा कि सीसीटीवी की मदद से यह पुष्टि की जा रही है कि आरोपी वही हैं या नहीं. बच्ची सही से कुछ बता नहीं पा रही है, ऐसे में पूरी तरह कंफर्म होने पर आरोपियो को जेल भेजा जाएगा. बच्ची ने अपनी बहन को रास्ता बताया है, उसी रास्ते के कैमरों को देखा जा रहा है. कई अन्य संदिग्ध भी चिन्हित किए गए हैं. जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
---- समाप्त ----