Inodre Gangster Salman Lala: सलमान लाला पर हत्या, लूट, रंगदारी और एनडीपीएस एक्ट जैसे 32 संगीन मामले दर्ज थे. पिछले दिनों सीहोर के एक तालाब से सलमान का शव बरामद किया था. गैंगस्टर की मौत के बाद से ही उसके समर्थन में लोग रील डाल रहे हैं और उसे 'हीरो' की तरह दिखा रहे हैं.
X
सलमान लाला के समर्थन में वायरल रील.(Photo:Screengrab)
इंदौर के कुख्यात गुंडे सलमान लाला के समर्थकों की हरकतें सोशल मीडिया पर लगातार सामने आ रही हैं. ताजा मामला एक नाबालिग युवती की इंस्टाग्राम प्रोफाइल से जुड़ा है. आरोप है कि गुंडे के समर्थकों ने नाबालिग की प्रोफाइल हैक कर एक रील तैयार की और उसे सलमान लाला के समर्थन में वायरल कर दिया. इस घटना के सामने आने के बाद पीड़ित परिजनों ने पुलिस से शिकायत की, जिसके आधार पर जांच शुरू कर दी गई है.
दरअसल, कुछ दिन पहले कुख्यात बदमाश सलमान लाला की तालाब में डूबने से मौत हो गई थी. उसकी मौत के बाद से ही उसके समर्थकों द्वारा सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की रील और पोस्ट वायरल की जा रही हैं.
इन पोस्टों का उद्देश्य सलमान लाला की छवि को महिमामंडित करना और लोगों में सहानुभूति जुटाना बताया जा रहा है. इसी कड़ी में जब नाबालिग युवती की प्रोफाइल से रील वायरल हुई तो परिजनों ने मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत पुलिस को शिकायत दर्ज कराई.
पीड़िता के परिवार का कहना है कि उनकी बेटी का इस तरह के आपराधिक तत्वों से कोई लेना-देना नहीं है. उसके सोशल मीडिया अकाउंट का गलत उपयोग कर बदनाम करने की साजिश रची गई है.
वहीं, एडिशनल डीसीपी राजेश डंडोतिया का कहना है कि साइबर सेल की मदद से यह पता लगाया जाएगा कि किसने युवती का अकाउंट हैक किया और रील बनाकर वायरल की? साइबर टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का यह भी कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
एडिशनल डीसीपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर अनैतिक गतिविधि करने वाले एक-एक व्यक्ति को आइडेंटिफाई किया जाएगा और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. सलमान लाला पर कुल 32 केस दर्ज थे. उससे जुड़े कई बदमाश दुर्लभ कश्यप और सलमान लाला को लेकर प्रमोट कर रहे हैं. इस तरीके से वीडियो बनाकर डाल रहे हैं. सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल लगातार नजर रखी हुई है.
---- समाप्त ----