भीड़ में बिल्कुल सामान्य नजर आने वाला युवक ट्रेन में सफर कर रहा था, लेकिन उसके ट्रॉली बैग में जो निकला, उसे देख अफसर भी हैरान रह गए. झांसी से छपरा जा रहे इस युवक को बलिया रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने चेकिंग के दौरान पकड़ा. जब बैग खोला गया, तो अंदर से निकले 1 करोड़ 80 लाख रुपये कैश. अब मामला जांच के घेरे में है और पूछताछ जारी है.
X
युवक के बैग से निकले एक करोड़ 80 लाख कैश. (Photo: Screengrab)
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. यहां साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे एक युवक के पास से एक करोड़ अस्सी लाख रुपये कैश बरामद किए गए हैं. यह बरामदगी बलिया रेलवे स्टेशन पर नियमित चेकिंग के दौरान हुई. पुलिस टीम ने संदिग्ध लग रहे एक यात्री के ट्रॉली बैग की जांच की तो अफसर हैरान रह गए.
जांच के दौरान पुलिस को बैग में भारी मात्रा में कैश मिला, जिसकी काउंटिंग की गई तो कुल राशि 1 करोड़ 80 लाख रुपये कैश पाए गए. इस दौरान पूछताछ में पता चला कि आरोपी युवक यह कैश लेकर झांसी से बिहार के छपरा जा रहा था.
यहां देखें Video
पुलिस ने तुरंत आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की और बरामद कैश को जब्त कर लिया. इस पूरी कार्रवाई की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दी गई. इसके बाद कैश को आयकर अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया है. अब आगे की जांच और कार्रवाई आयकर विभाग द्वारा की जा रही है.
यह भी पढ़ें: धनकुबेर अफसर के ठिकाने अब तक उगल रहे पैसा, अब तक 300 करोड़ निकले
इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी गोरखपुर रेंज सविरत्न गौतम ने बताया कि यह बरामदगी नियमित चेकिंग के दौरान हुई, जिसमें बड़ी मात्रा में कैश मिला है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी की जा रही है. यह जानने की कोशिश की जा रही है कि इतनी बड़ी रकम कहां से आई और इसका इस्तेमाल कहां होना था. रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में इस तरह की नियमित चेकिंग जारी रहेगी, ताकि अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके.
---- समाप्त ----